img-fluid

शुभमन गिल तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को भी पछाड़ा

November 12, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय टेस्ट टीम(Indian Test team) के कप्तान शुभमन गिल(Captain Shubman Gill) शुक्रवार से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज(Test Series) में एक बार फिर बल्ले से कमाल(Amazing with the bat) दिखाना चाहेंगे। बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल ने जमकर रन बटोरे थे और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और आगामी सीरीज में भी उनके निशाने पर कई कीर्तिमान होंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिला, क्योंकि कुछ खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे, जबकि कई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे।


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग को सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। पोंटिंग ने साल 2006 में कप्तान के रूप में 7 टेस्ट शतक लगाए थे। शुभमन गिल ने मौजूदा साल में अब तक 5 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं और वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। आगामी सीरीज में अगर शुभमन गिल तीन और टेस्ट शतक लगा देते हैं तो रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अकेले 4 शतक लगाए थे।

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पांच मैचों में चार शतक की मदद से 754 रन बनाए थे। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अर्धशतक और शतक लगाया था। वहीं शुभमन गिल बतौर भारतीय कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंचने के करीब हैं। वह एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए कप्तान के रूप में 5 टेस्ट शतक लगाकर विराट कोहली (जिन्होंने यह कारनामा 2017 और 2018 में दो बार किया था) की बराबरी कर चुके हैं। डॉन ब्रैडमैन (1948), एलन बॉर्डर (1985), ब्रायन लारा (2007), महेला जयवर्धने (2007) और माइकल क्लार्क (2012) ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए एक साल में पांच शतक लगाए थे।

Share:

  • भारत में पिछले 30 वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से 80 हजार मौतें, 1.3 अरब प्रभावित, जानें

    Wed Nov 12 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) दुनिया के उन दस देशों में शामिल है, जो बीते तीन दशकों में जलवायु आपदाओं (Natural disasters) से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पर्यावरण थिंक टैंक जर्मनवॉच की नई रिपोर्ट क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स (CRI) 2026 के मुताबिक, 1995 से 2024 के बीच भारत में करीब 430 मौकों पर प्राकृतिक रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved