img-fluid

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 की चर्चा…. PM मोदी विदेश से लौटते ही करेंगे बड़ी ये बैठक

November 12, 2025

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को हुए कार धमाके (Car explosion) के बाद जहां सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट (Security Agencies alert) पर हैं और कार ब्लास्ट के तार दहशतगर्दों से जोड़ रही हैं। वहीं केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) फिलहाल भूटान दौरे पर हैं। उनके लौटने पर बुधवार को यह बैठक बुलाई गई है। प्रधानमंत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें दिल्ली विस्फोट की जांच की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी तथा आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor.) और प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद CCS की यह पहली बैठक होगी। इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भी कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई थी, जिसके कुछ दिनों बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक प्रहार किया था।


ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 की चर्चा क्यों?
अब एक बार फिर से ये चर्चा हो रही है कि क्या सरकार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 शुरू कर सकती है क्योंकि सरकार पहले ही कह चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और अगर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी साजिश रची गई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सरकार पहले ही यह भी स्पष्ट कर चुकी है कि एक्ट ऑफ टेरर को ऐक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। इसलिए, इसकी संभावना बढ़ने लगी है कि भारत फिर से पाक स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर सकता है या उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सकता है।

अभी तक फिदायीन हमले की पुष्टि नहीं
बहरहाल, दिल्ली धमाके में अभी तक फिदायीन हमले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दो पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़े हैं। इसमें शाहीन के जरिए जैश-ए-मोहम्मद से तार जुड़ रहे हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान में भारत की तरफ से संभावित कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इस वक्त उनका देश युद्ध का स्थिति में है।

पाकिस्तान क्यों भारत को ठहरा रहा कसूरवार
हालांकि, उनका यह बयान इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में हुए आत्मघाती धमाके के संदर्भ में आया है लेकिन पाक प्रधानमंत्री ने जिस तरह इन धमाकों के लिए भारत को कसूरवार ठहराया है, वह उऩकी चिंता, परेशानी और घबराहट दिखाता है। उन्हें डर है कि भारत कहीं फिर से हमला न बोल दे, इसलिए पहले से ही शहबाज शरीफ भारत को कसूरवार ठहराने में जुट गए हैं।

भारत ने आरोपों को बताया निराधार
भारत सरकार ने इस बीच, पाक प्रधानमंत्री के इस्लामाबाद आतंकी हमले से जुड़े होने के दावे को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भारत सभी आरोपों को दृढ़ता से खारिज करता है और पड़ोसी देश में किसी भी आतंकी हमले के पीछे भारत की कोई भूमिका नहीं है।उन्होंने कहा, “भारत स्पष्ट रूप से बौखलाए पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा लगाए जा रहे निराधार और निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। देश में चल रहे सैन्य-प्रेरित संवैधानिक विध्वंस और सत्ता हथियाने की कोशिशों से अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत के खिलाफ झूठे आख्यान गढ़ना पाकिस्तान की एक चाल है।”

Share:

  • अब लेबर चौक ऐप से मिलेगा रोजगार, घर बैठे चुनें अपने पसंद का काम, जानें प्रोसेस

    Wed Nov 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । निर्माण व अन्य कार्यों से जुड़े श्रमिकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार(Central government) ने डिजिटल लेबर चौक(Digital Labour Chowk) मोबाइल ऐप लांच(Mobile app launch) किया गया है। इसके माध्यम से श्रमिक अपने अनुभव और जरूरत के हिसाब से अपने स्थानीय इलाकों में ही काम ढूंढ पाएंगे। मंगलवार को भारत मंडपम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved