img-fluid

सिर्फ इस एक फतवा को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में होगी जंग

November 12, 2025

डेस्क: इस्तांबुल (Istanbul) में पाकिस्तान (Pakistan) और अफगान तालिबान के बीच चली बातचीत एक बार फिर बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. लेकिन इस बार विवाद की जड़ कोई राजनीतिक मसला नहीं, बल्कि एक फतवा (Fatwa) है. पाकिस्तान चाहता था कि अफगान तालिबान अपने सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा से यह ऐलान करवाए कि पाकिस्तान में चल रही जंग गैर-इस्लामी है. यानी तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ जारी संघर्ष को गलत ठहराए. लेकिन अफगान तालिबान ने यह मांग साफ शब्दों में ठुकरा दी.


तालिबान वार्ता दल के प्रमुख रहमतुल्लाह नजीब, जो अफगान सरकार में उप गृह मंत्री भी हैं, ने बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने उनसे आग्रह किया था कि हिबतुल्लाह अखुंदजादा इस युद्ध को नाजायज घोषित करें. इस पर तालिबान ने कहा कि, अमीर हुक्म देते हैं, फतवे नहीं.

नजीब के मुताबिक अगर पाकिस्तान को कोई धार्मिक आदेश चाहिए, तो उसे तालिबान के दारुल इफ्ता यानी फतवा जारी करने वाली संस्था में औपचारिक आवेदन करना होगा. साथ ही उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान को अपने मुताबिक फतवा मिलने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, फतवा वही होगा जो शरीयत कहेगी. नजीब ने दो टूक कहा कि अफगान तालिबान किसी ऐसी जंग को न तो जायज कह सकता है और न नाजायज, जो अफगानिस्तान से बाहर लड़ी जा रही हो.

Share:

  • बिहार चुनाव के नतीजों से पहले मंदिर और मजार पर मत्था टेका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने

    Wed Nov 12 , 2025
    पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बिहार चुनाव के नतीजों से पहले (Before the Bihar Election Results) मंदिर और मजार पर मत्था टेका (Paid obeisance at Temple and Shrine) । बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के साथ ही अब सभी लोगों को 14 नवंबर को होने वाली मतगणना का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved