img-fluid

बिहार चुनाव : तेज प्रताप पीछे, तेजस्वी आगे, जानें मोकामा समेत सभी हाई प्रोफाइल सीटों का अपडेट

November 14, 2025

नई दिल्ली। राघोपुर से तेजस्‍वी यादव (Tejashwi) , अलीनगर से मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur), तारापुर से सम्राट चौधरी, झमामगंज से HAM की दीपाकुमारी आगे चल रहे हैं. गया टाउन ने बीजेपी के प्रेम कुमार भी आगे चल रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझान आने शुरू हो गए हैं कुछ देर में स्थिति साफ हो जाएगी कि इस बार बिहार में महागठबंधन या एनडीए किसकी सरकार बनने जा रही है. बिहार में इस बार 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. पहले चरण में 65.08 प्रतिशत, तो दूसरे चरण में 69.20% की बंपर वोटिंग हुई. इस बंपर वोटिंग को चुनाव परिणाम पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा, ये रुझानों में समझ आ रहा है. कई हाई प्रोफाइल सीटों पर कड़ी टक्‍कर नजर आ रही है.


महुआ सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मैदान में उतरे हैं. इस बार वह आरजेडी का दामन छोड़कर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. तारापुर से उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी की किस्‍मत दांव पर है. अलीपुर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने भी चुनाव में खूब माहौल बनाया. दुलारचंद यादव की हत्‍या के बाद मोकामा की सीट भी चर्चा में है, जहां से अनंत सिंह मैदान में हैं. तेजस्‍वी यादव, मांझी परिवार, भोजपुरी सितारे, बाहुबली नेताओं के वारिस और नए चेहरे-सभी इस चुनाव में दांव लगा चुके हैं. अब देखना होगा कि जनता किसे सियासत के इस महासंग्राम में विजेता बनाती है.

 उपमुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिन्‍हा सहित ये दिग्‍गज चल रहे पीछे
मतगणना के बीच कई चौंकानेवाले रुझान सामने आ रहे हैं. बिहार के उपमुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिन्‍हा लखीसराय से पीछे चल रहे हैं. यहां से जनसुराज पार्टी के सूरज कुमार आगे चल रहे हैं. दानापुर सीट से राम कृपाल यादव भी पीछे चल रहे हैं. कलहगांव से कांग्रेस के उम्‍मीदवार प्रवीण भी पिछड़ रहे हैं, यहां से जेडीयू के शुभानंद मुकेश बढ़त बनाए हुए हैं. इमामगंज से हम पार्टी की दीपा कुमारी पीछे चल रही हैं. जोखीहाट से आरजेडी के शाहनवाज भी पिछड़ गए हैं.

Share:

  • काजोल के इस बायन के बाद अब अजय बोले- प्यार शब्द के मायने ही खत्म हो गए

    Fri Nov 14 , 2025
    मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो के चैट शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के लेटेस्ट एपिसोड में काजोल (Kajol) ने शादी को लेकर कहा था कि शादी की एक्सपायरी (Marriage expiry) और रिन्यूअल डेट होनी चाहिए। काजोल के इस बायन पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब आलोचना की। अब एक अलग इंटरव्यू में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved