img-fluid

तीन माह से लंबित पड़े राजस्व प्रकरण अगले दो दिन में निपटाएँ

November 14, 2025

  • कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल में राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

उज्जैन। कलेक्टर ने प्रशासनिक संकुल भवन में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली जिसमें निर्देश दिए कि तीन माह से लंबित पड़े प्रकरणों का अगले दो दिन में निराकरण होना चाहिए। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक रखी गई। इस दौरान राजस्व विभाग के अंतर्गत सीमांकन, बटांकन, नामांतरण से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।


इस दौरान तहसीलदार न्यायालय में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित न रहें। उज्जैन, खाचरौद टप्पा पानबिहार और घट्टिया में हुए काम पर संतोष जताया। उन्होंने ने कहा कि तहसीलदारों द्वारा निराकृत प्रकरणों की रिपोर्ट 95 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। विवादित नामांतरण के प्रकरणों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किया जाए। सभी राजस्व अधिकारी शिकायतकर्ता को अटैंड कर उसकी समस्या सुनें तथा उसकी समस्या का जल्द निराकरण करने का प्रयास करें। डायवर्शनन के जितने भी प्रकरण लंबित है उनका समय सीमा में निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कि अनाधिकृत रुप से निर्मित कॉलोनियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवही की जाए। पटवारी से इसकी समय-समय पर रिपोर्ट प्राप्त की जाए। जिले में नक्शा प्रोजेक्ट का व्यापक प्रचार -प्रसार किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा, एडीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर, समस्त एसडीएम तहसीलदार और राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

  • 10 माह में हुए 250 से अधिक पोस्टमार्टम

    Fri Nov 14 , 2025
    सड़क दुर्घटना, आत्महत्या के मामले अधिक-खुदकुशी करने वालों में युवाओं की संख्या ज्यादा उज्जैन। शासकीय जिला अस्पताल में इस वर्ष 10 महीने में 250 से ज्यादा शवों के पोस्टमार्टम किये जा चुके हैं। इसमें ज्यादातर पोस्टमार्टम जहर खाकर आत्महत्या करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में मरे लोगों के हुए है। आत्महत्या के बाद पोस्टमार्टम के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved