img-fluid

पुलिस चौकियाँ सूनी..कई पर ताले, जवान नहीं दिखते

November 14, 2025

  • अधिकांश चौकियों पर पुलिस की मौजूदगी शून्य-फुटपाथियों ने कब्जा किया, केवल छत्रीचौक की चौकी ही सक्रिय

उज्जैन। शहर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं पुलिस की सड़क स्तर पर मौजूदगी कम होती जा रही है। शहर का दायरा बढऩे और हर दिन होने वाली मारपीट, चोरी, वाहन चोरी व छेड़छाड़ जैसी वारदातों के बावजूद प्रमुख चौराहों पर पुलिस चौकियाँ या तो सूनी पड़ी हैं या फिर कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं। स्थिति यह है कि शहर में सिर्फ छत्रीचौक की पुलिस चौकी ही नियमित रूप से संचालित दिखाई देती है।


पूर्व में शहरवासियों की मदद से त्रिमूर्ति टॉकीज चौराहा, गदा पुलिया, जयसिंहपुरा, जूना सोमवारिया, पीपलीनाका, फव्वारा चौक, जिला अस्पताल के पीछे सहित कई स्थानों पर पुलिस चौकियाँ स्थापित की गई थीं। इन चौकियों का उद्देश्य था, चौराहों पर पुलिस की सतत मौजूदगी और घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई लेकिन वर्षों से इन चौकियों में न पुलिस जवान तैनात किए जा रहे हैं ना ही इनका रखरखाव हो रहा है। अनेक चौकियों की जालियाँ, दरवाजे और छतें नशेडिय़ों द्वारा उखाड़ ले जाई गईं। कई स्थानों पर चौकियों की हालत इतनी जर्जर है कि वे खंडहर जैसी नजर आती हैं। क्षीरसागर स्थित चौकी पर तो फुटपाथ पर रात गुजारने वालों ने कब्जा कर लिया है और उसे अपना ठिकाना बना रखा है। दूसरी ओर कुछ चौकियों पर निजी फर्मों ने अपने बोर्ड लगा रखे हैं, जबकि कई स्थानों पर दुकानदार इन चौकियों को गोदाम की तरह इस्तेमाल करने लगे हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि इन चौकियों को पुनर्जीवित कर यहाँ नियमित ड्यूटी लगाई जाए, तो अपराध पर काफी हद तक रोक लगेगी और लोगों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ेगी। शहर में पहले बनाए गए पुलिस मित्र भी अब पूरी तरह सक्रिय नहीं रहते।

कहाँ-कहाँ खंडहर बनी हैं पुलिस चौकियां?

  • जिला अस्पताल के पीछे
  • त्रिमूर्ति टॉकीज चौराहा
  • गदा पुलिया क्षेत्र
  • जयसिंहपुरा
  • जूना सोमवारिया चौराहा
  • पीपलीनाका
  • फव्वारा चौक
  • क्षीरसागर चौकीलंग कराई जानी चाहिए।

Share:

  • लोगों की परेशानी का कारण बन गया SIR

    Fri Nov 14 , 2025
    न फॉर्म, ना ही तैयारी, सर्वर ठप, एप फेल उज्जैन। मतदाता सूची की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर जो तस्वीर सामने आई है, वह किसी डिजिटलीकृत अव्यवस्था की मिसाल बन गई है। सर्वर डाउन हैं, एप हैंग हो रहे हैं, फॉर्म नहीं छपे और फील्ड में बीएलओ हाथ मल रहे हैं। इससे 55 जिलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved