मुंबई। कॉमेडी जगत (comedy world) का बड़ा नाम बन चुके सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) आज लाखों लोगों को हंसाते हैं, लेकिन उनकी इस चमकदार सफर के पीछे एक बेहद मुश्किल दौर छिपा था। 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जॉइन करने के बाद सुनील घर-घर में पहचाने जाने लगे, लेकिन उससे ठीक पहले उनकी जिंदगी बेहद मुश्किल थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया कि शो शुरू होने से ठीक पहले सुनील डिप्रेशन से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे।
रेडियो स्टार से टीवी आइकन तक का सफर
शो से पहले सुनील अपने रेडियो सेगमेंट ‘हंसी के फव्वारे’ से पॉपुलर थे, जिसने उन्हें कॉमिक टाइमिंग और किरदारों की समझ दी। कपिल शर्मा और उपासना के घर पर पहली मुलाकात के दौरान भी वह इतने लो-फेज में थे कि उपासना उन्हें पहचान नहीं पाईं। लेकिन शो शुरू होते ही सुनील ने अपने किरदारों से इतिहास रच दिया और आज वह इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कॉमेडी एक्टर्स में से एक हैं। सुनील ग्रोवर को हाल में नेटफ्लिक्स पर द कपिल शर्मा शो पर देखा गया था। तीसरा सीजन हाल ही में खत्म हुआ है। इसके अलावा वह डब्बा कार्टेल में भी नजर आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved