img-fluid

आतंकवाद के संदिग्ध: NIA ने बंगाल से MBBS छात्र को हिरासत में लिया, जांच जारी

November 16, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर(North Dinajpur) जिले में आतंकवादी संगठनों(terrorist organizations) से संबंधों को लेकर MBBS छात्र (MBBS students)हिरासत में लिया गया था। राष्ट्रीय जांज एजेंसी (NIA) ने पूछताछ के बाद अब उसे छोड़ दिया है। सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जानिसुर आलम उर्फ निसार आलम के रूप में हुई है, जो हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय का एमबीबीएस छात्र है और लुधियाना का निवासी है। उन्होंने कहा कि छात्र के परिवार का संबंध उत्तर दिनाजपुर के डालखोला के पास स्थित कोनाल गांव से है। छात्र को शुक्रवार सुबह सुरजापुर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।


पुलिस अधिकारी ने कहा कि आलम को सुरजापुर बाजार से उसके पैतृक घर में शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय आतंकियों के साथ संबंध होने के संदेह में NIA ने हिरासत में ले लिया था। अधिकारी ने कहा, ‘वह अपनी मां और बहन के साथ अपने पैतृक घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। एनआईए के अधिकारियों ने मोबाइल टॉवर लोकेशन के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे हिरासत में ले लिया।’ उन्होंने बताया कि एनआईए के सिलीगुड़ी कार्यालय में पूछताछ के बाद शनिवार शाम आरोपी छात्र को छोड़ दिया गया।

आलम का मोबाइल फोन जब्त

अधिकारी ने कहा, ‘जानिसुर आलम का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। जांच एजेंसी की ओर से दोबारा बुलाए जाने पर उसे उपस्थित होने को कहा गया है। कुछ दिन पहले परिवार में एक शादी थी और आलम उसमें शामिल होने के लिए घर आया था।’ उन्होंने कहा कि एनआईए को हाल में दिल्ली में हुए विस्फोट से संबंधित गतिविधियों में उसके शामिल होने का संदेह है। हालांकि, NIA ने अभी तक उसके कथित संबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया था कि हिरासत में लिए जाने से पहले आलम को इलाके के स्टेशन के पास संदिग्ध रूप से घूमते भी देखा गया था।

दिल्ली विस्फोट से संबंध है या नहीं?

केंद्रीय जांच एजेंसी के एक सूत्र ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। हमें अभी यह पता लगाना है कि दिल्ली विस्फोट से उसका कोई सीधा संबंध है या नहीं। उसके पास से डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।’ संदिग्ध के चाचा ने कहा, ‘वह बहुत ही शांत स्वभाव वाला और विनम्र युवक है, हमेशा अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहता है। किसी और चीज़ में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है। यह सोचना भी अविश्वसनीय है कि उसका किसी विस्फोट से कोई संबंध हो सकता है।’ निसार की मां ने दावा किया कि उनका बेटा हमेशा से कानून का पालन करता रहा है और उस पर लगे आरोप समझ से परे हैं।

Share:

  • सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, रुक-रुककर हो रही फायरिंग

    Sun Nov 16 , 2025
    सुकमा. सुकमा (Sukma) जिले के भेज्जी–चिंतागुफा के बीच घने जंगलों में डीआरजी जवानों (DRG soldiers) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ (encounter) हो रही है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved