
इंदौर। टीवी जगत की मशहूर जोड़ी कल शाम को इंदौर (Indore) के मॉल से लेकर गलियों की चौपाटी तक में नजर आ गई। अपने नए म्यूजिक एलबम (Music Album) के प्रमोशन (Promotion) के लिए देशभर के शहरों में घूम रहे शरगुन मेहता (Shargun Mehta) और रवि दुबे कल शाम इंदौर के सी 21 मॉल पहुंचे थे। ठेठ इंदौरी अंदाज में फैंस से मिले और स्टेज से ‘कैसे हो भिया लोग’ बोलकर दिल जीत लिया।
जोड़ी ने इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की और कहा कि देश के दूसरे शहरों को इस शहर से सीख लेनी चाहिए कि कैसे ये शहर देश में नंबर वन बना। इंदौर वासियों और फैंस का जोश देखकर रवि भी बैरिकट तोडक़र फैंस के बीच जा पहुंचे और सेल्फी खिंचवाई। इसके बाद दोनों इंदौर की चाट-चौपाटी पर इंदौरी खानपान का स्वाद लेने के लिए भी लोगों के बीच पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved