लाहोर। पाकिस्तान (Pakistan) के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) अन्य देशों के साथ अपने सैन्य संबंध मजबूत करने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को जॉर्डन के साथ पाकिस्तान (Jordan-Pakistan) के रक्षा संबंधों को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। मुनीर ने यह बात जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाकात के दौरान यह बात कही, जो कि राजकुमारी राजकुमारी सलमा बिन्त अब्दुल्ला द्वितीय और जॉर्डन के प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ‘ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस’ (जीआईडीएस) के दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और जॉर्डन के किंग के बीच मुलाकात की जानकारी दी। बयान के मुताबिक फील्ड मार्शल ने जॉर्डन के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और पाकिस्तान और हाशमी साम्राज्य के बीच में मजबूत रक्षा साझेदारी पर जोर दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में जॉर्डन किंग के लिए भोज का आयोजन भी किया गया।
पाकिस्तान के दैनिक अखबार ‘उर्दू दैनिक जंग’ से बात करते हुए मुनीर ने कुरान की आयतें पढ़ते हुए अपनी कट्टर इस्लामिक सोच को एक बार फिर से जाहिर किया। फील्ड मार्शल ने कहा, “पाकिस्तान की सेना “अल्लाह की सेना है, और (उसके) सैनिक अल्लाह के नाम पर लड़ते हैं।’’
मुनीर के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने मुनीर की शक्ति को काफी बढ़ा दिया है। संविधान में संशोधन करके मुनीर के लिए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज नामक एक नया पद बनाया गया है, जिसके बाद मुनीर की पाकिस्तान के ऊपर पकड़ और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। यहां तक की अब पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट भी उनके खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है। वहीं, जॉर्डन के किंग के इस दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने ‘ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस’ की संरचना, क्षमताओं और उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बाद में, शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने ‘टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज’ का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved