img-fluid

चिडिय़ाघर के सामने हनुमान मंदिर क्षेत्र में भी होगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम

November 17, 2025

इन्दौर। चिडिय़ाघर के सामने बने सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के समीप आसपास के हिस्सों में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य नगर निगम द्वारा आने वाले दिनों में किया जाएगा। इसके लिए निगमायुक्त ने आज सुबह अफसरों के साथ वहां दौरा करने के बाद योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आसपास के कई क्षेत्रों में भी उन्होंने दौरा कर सफाई व्यवस्था को लेकर अफसरों को सुधार के लिए कहा।


हर रोज सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव अफसरों की टीम के साथ दौरा करने पहुंच रहे हैं और इस दौरान सफाई व्यवस्था से लेकर चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की जाती है। आज सुबह कमिश्नर यादव सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां कई हिस्सों में गंदगी और कचरा पड़ा हुआ था, जिस पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों से कहा कि उक्त क्षेत्र में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए प्लान तैयार करें और जल्द से जल्द उस पर काम शुरू कराए जाएं, इसके बाद उन्होंने छावनी, मुराई मोहल्ला और कई अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अफसरों को सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए सुबह-शाम क्षेत्र में निरीक्षण करने को कहा।

Share:

  • रैलिंग हटाने के साथ बीआरटीएस के बस स्टॉप भी टूटना शुरू... 40 नए बनेंगे

    Mon Nov 17 , 2025
    आई बसों का संचालन भी गड़बड़ाया, धूल भी उड़ रही है, यातायात व्यवस्थित करने के लिए प्रीकॉस्ट डिवाइडर भी लगवाए जाएंगे इंदौर। आखिरकार साढ़े 11 किलोमीटर लम्बे बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का काम नगर निगम ने बीते दिनों शुरू करवाया और रैलिंग हटाने के साथ अब आई बसों के लिए कॉरिडोर के अंदर बने बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved