img-fluid

ट्रैफिक सिग्नलों पर टाइमिंग में तालमेल न होने से बढ़ रही वाहन चालकों की परेशानी

November 17, 2025

उज्जैन। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों की टाइमिंग में तालमेल न होने से लोगों को रोजाना परेशानी झेलना पड़ रही है। सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय यातायात का दबाव बढ़ जाता है, लेकिन सिग्नल उस हिसाब से सेट नहीं होने के कारण वाहन चालकों को हर चौराहे पर रुकना पड़ता है।


शहर में लगभग 6 वर्ष पहले 17 करोड़ की लागत से ट्रैफिक इंटीग्रेटेड सिस्टम लगाया गया था। इसके तहत चामुंडा चौराहा सहित 16 प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट सिग्नल लगाए गए थे, लेकिन समय के साथ इनकी सेटिंग में सुधार नहीं होने से अब ये स्मार्ट सिग्नल भी जाम की वजह बनते जा रहे हैं। कई चौराहों पर एक दिशा से वाहन कम आते हैं, जबकि बाकी तीन दिशाओं पर ट्रैफिक का घनत्व काफी अधिक रहता है। इसके बावजूद चारों तरफ सिग्नल की टाइमिंग समान रखी गई है, जिससे कम भीड़ वाले मार्गों पर भी वाहन चालकों को लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ रहा है। इंदौर रोड और देवास रोड पर ऐसे कई चौराहे हैं जहां वास्तविक ट्रैफिक दबाव की तुलना में सिग्नल का समय अधिक दिया गया है। भरतपुरी, नागझिरी (सर्किट हाउस के आगे), गाड़ी अड्डा चौराहा और उद्योगपुरी की ओर जाने वाली सड़कों पर यह समस्या सबसे अधिक दिखाई देती है। शहरवासियों का कहना है कि यदि हर चौराहे पर ट्रैफिक की व्यस्तता के हिसाब से टाइमिंग सेट की जाए तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। चामुंडा चौराहा और तीन बत्ती चौराहा पर भी लोगों को 1 मिनट से अधिक समय तक ग्रीन सिग्नल का इंतजार करना पड़ रहा है। चारों दिशाओं में बराबर टाइमिंग, कम ट्रैफिक वाले मार्गों पर भी लंबा इंतजार, शहर के 16 चौराहों पर लगाए गए स्मार्ट सिग्नल, 17 करोड़ खर्च होने के बावजूद सिस्टम नहीं दे रहा अपेक्षित परिणाम, ट्रैफिक दबाव को देखते हुए नहीं की गई सिग्नल टाइमिंग की नियमित सेटिंग, वाहन चालकों में बढ़ती नाराजगी, जाम की स्थिति बार-बार बन रही।

Share:

  • माल सप्लायर ने टैक्स नहीं चुकाया तो खरीदार से वसूली

    Mon Nov 17 , 2025
    जीएसटी के इस नोटिस से कारोबारियों में मची खलबली उज्जैन। माल बेचने वाले ने यदि टैक्स नहीं चुकाया था तो अब उस माल के खरीदार से इसकी वसूली होगी। जीएसटी के ऐसे ही नोटिसों ने बाजार और कारोबारियों के बीच खलबली मचा दी है। तीन दिनों में ही जीएसटी की ओर से प्रदेश के हजारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved