img-fluid

भारत-पाकिस्तान सीमा पर पकड़ा गया युवक, बोला- ‘मुझे पाकिस्तान जाना है’

November 17, 2025

जैसलमेर: दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. भारत-पाकिस्तान सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी और गश्त बढ़ा दी गई है. इस बीच, राजस्थान के जैसलमेर से भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है.


पकड़े गए युवक का नाम पंकज कश्यप (उम्र 21 वर्ष) है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला बताया गया है. रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 38वीं बटालियन के जवान मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के 192 आरडी नहरी इलाके के पास गश्त पर थे. इसी दौरान उन्होंने युवक को सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के साथ घूमते हुए देखा. जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की, लेकिन युवक के जवाब संदिग्ध लगे.

शुरुआती पूछताछ में पंकज कश्यप ने कथित रूप से BSF को बताया कि वह सीमा पार करके पाकिस्तान जाना चाहता था. इस खुलासे के बाद जवानों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने की पुलिस को सौंप दिया. युवक से यह भी पता लगाने की कोशिश की गई कि उसके पाकिस्तान जाने का मकसद क्या था, क्या वह किसी संगठन से जुड़ा है या किसी तरह के नेटवर्क का हिस्सा है. स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर उसकी पृष्ठभूमि, मोबाइल डेटा, संपर्कों और यात्रा इतिहास की जांच की.

Share:

  • ‘MP में सीएम का बदलना मेरे लिए परीक्षा की घड़ी थी’, शिवराज सिंह चौहान के ‘मन की बात’

    Mon Nov 17 , 2025
    भोपाल: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को एमपी का सीएम ना बनाए जाने पर बड़ा बयान देकर सियासी पारा गर्म कर दिया है, ये कहते हुए कि एमपी में सीएम का बदलना मेरे लिए परीक्षा की घड़ी थी, लेकिन जब मोहन यादव का नाम तय हुआ तो मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved