img-fluid

अभी नहीं देना पड़ेंगे मतदाताओं को दस्तावेज… सिर्फ गणना फॉर्म ही भरना है

November 18, 2025

  • आयोग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

इंदौर। सारे कामकाज छोडक़र पूरी सरकारी मशीनरी एसआईआर सर्वे में जुटी है, क्योंकि समय सीमा पर काम पूर्ण करना है। चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची का करवाया जा रहा है, जिसमें अब यह भी निर्देश दिए गए हैं कि फिलहाल मतदाताओं से कोई भी दस्तावेज नहीं मांगना है, सिर्फ गणना फॉर्म देकर उसे भरवाना है और जब दावे-आपत्तियों की स्थिति आएगी, उस दौरान ये दस्तावेज लिए जाएंगे। कल रात तक इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 1 लाख 38 हजार गणना फॉर्मों का डिजिटाइजेशन हो चुका था। यानी इतने फॉर्म भरे जा चुके हैं। हालांकि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 28 लाख 67 हजार से अधिक है और इतनी ही संख्या में गणना फॉर्म भरे जाएंगे।

सभी 9 विधानसभा में 2625 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ सुबह से रात तक इसी काम में जुटे हैं और पूरा प्रशासनिक अमला, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। गणना-फॉर्म बंटवाने और भरवाने तथा मतदाता सूची के सत्यापन कार्य में जुटा है। अभी अधिकांश बीएलओ को यह भी गलतफहमी है कि मतदाताओं से 2003 या उसके बाद के दस्तावेज लेना है। लिहाजा आयोग ने यह स्पष्ट किया कि फिलहाल जो गणना का पहला चरण चल रहा है, जिसमें फॉर्म भरवाए जाना है, उसमें मतदाताओं से किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं लेना है, सिर्फ घर-घर जाकर भौतिक उपस्थिति की पुष्टि करना और उपलब्ध जानकारी को फॉर्म में दर्ज करना है।


बीएलओ द्वारा दस्तावेजों की मांग तब ही की जाएगी तब ड्राफ्ट यानी प्रारूप प्रकाशन के बाद किसी मतदाता द्वारा दी गई जानकारी, घोषणा या उसके द्वारा दिया गया डाटा मेल ना खाता हो, तो उसे दस्तावेजों से साबित करना पड़ेगा। 2003 की मतदाता सूची में जिनके नाम शामिल हैं, उनसे दस्तावेज वैसे भी नहीं लिए जाना है और उन्हें फैमिली लिंक का भी लाभ मिलेगा। फिलहाल बीएलओ वर्तमान निवास की पुष्टि करते हुए फॉर्म भरेंगे। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर पंवार नवजीवन के मुताबिक कल रात तक 1 लाख 37 हजार 966 फॉर्मों का डिजिटाइजेशन हो चुका था।

Share:

  • इन्दौर के इतिहास में पहली बार लगातार 11 दिनों से जारी है तीव्र शीतलहर

    Tue Nov 18 , 2025
    – मौसम विभाग ने 20 नवंबर तक शीतलहर जारी रहने की चेतावनी के साथ जारी किया यलो अलर्ट – कल भी दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़त, लेकिन ठंड में कमी नहीं इंदौर। इंदौर में इस बार ठंड रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। शहर में पिछले 11 दिनों से तीव्र शीतलहर जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved