img-fluid

इंदौर: ट्रेवल्स की बस मे महिला खिलाडी से छेड़छाड़

November 18, 2025

इंदौर। भोपाल से पुणे जा रही एक महिला खिलाडी (Women Players) के साथ चलती बस (Bus) में छेड़छाड़ (Molestation) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए इंदौर (Indore) पहुंचते ही राजेंद्र नगर थाने (Rajendra Nagar Police Station) के पास बस रुकवाकर शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही युवती बस से उतरी, वहीं चालक और क्लीनर मौके से बस छोड़कर फरार हो गए। उनकी फरारी के बाद बस करीब तीन घंटे तक थाने में खड़ी रही, जिससे अन्य यात्री भी परेशान रहे।


दरअसल महिला खिलाडी भोपाल में स्पोर्ट्स एक्टिविटी में शामिल होकर अपने घर लौट रही थी इसी दौरान भोपाल से लेकर इंदौर तक बस ड्राइवर, क्लीनर और कंडेक्तर ने युवती से छेड़छाड़ की। इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से पुणे की रहने वाली है और भोपाल में स्पोर्ट्स एक्टिविटी खत्म कर अपने घर लौट रही थी। उसके अनुसार, बस से रवाना होते ही रास्ते में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर द्वारा उससे अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ की गई। डर और शर्म के कारण वह रास्ते भर विरोध नहीं कर सकी, लेकिन इंदौर के नजदीक पुलिस चेकिंग प्वाइंट दिखते ही उसने हिम्मत जुटाई और बस रुकवाकर शिकायत दर्ज कराई। युवती के थाने में पहुंचते ही ड्राइवर और क्लीनर बस से कूदकर भाग गए। जिसके बाद बस तीन घंटे तक खड़ी रही, जिसके बाद पुलिस ने बस में मौजूद यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए वैकल्पिक ड्राइवर की व्यवस्था कर बस को आगे रवाना कराया। अधिकारियों के अनुसार पीड़िता अपने अधिवक्ता से चर्चा कर आगे की औपचारिक कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की तलाश शुरू कर दी है और बस ट्रेवल्स कंपनी से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share:

  • कहीं रिश्तेदारों का मुखौटा, कहीं नाम बदलकर धोखे का खेल

    Tue Nov 18 , 2025
    धान खरीदी:नान ने सोसायटियों के फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई शुरू की, दागियों को खरीदी से बाहर करने की तैयारी, जबलपुर कुख्यात है खाद्यान्न खऱीदी में हेराफेरी के लिये जबलपुर। जिले में धान, गेहूं और मोटे अनाज की खरीद में लगातार सामने आ रहे फर्जीवाड़े पर अब नागरिक आपूर्ति निगम ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved