मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को आज पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने भारतीय सिनेमा जगत को एक लंबा सफर तय करते हुए देखा है और अपने काम से बॉलीवुड को एक अलग ही पायदान पर लेकर गए हैं। हर सीन को बड़े एफर्टलेस तरीके से कर दिखाने वाले अमिताभ बच्चन का एक सीन ऐसा भी था जिसे करने में उन्हें कई घंटे लगे थे। अमिताभ बच्चन ने इस सीन को करने में 45 टेक लिए थे। हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की साल 1984 में आई फिल्म ‘शराबी’ की जिसे खूब पसंद किया गया था।
अमिताभ ने दिए थे 45 बार रीटेक
जया प्रदा, ओम प्रकाश, प्राण और सुरेश ओबेरॉय जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के एक सीन को करने में अमिताभ बच्चन की हालत खराब हो गई थी। दरअसल डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को एक सीन बहुत परफेक्ट तरीके से चाहिए था। इस सीन को बहुत नैचुरल तरीके से करने में अमिताभ बच्चन को 45 रीटेक करने पड़े थे। अमिताभ बच्चन बार-बार यह सीन तब तक करते रहे, जब तक उन्होंने इसे डायरेक्टर के मन मुताबिक नहीं कर दिया। तो चलिए जानते हैं क्या था यह सीन, और क्या थी इसे करने में मुश्किल।
शराबी फिल्म का यह वो सीन था जिसमें प्राण साहब अपने बेटे यानि अमिताभ बच्चन को एक मेहमान से मिलवाते हैं और वो मेहमान नशे में होता है। अमिताभ बच्चन उसे गले लगाते हैं, लेकिन दिक्कत यह थी कि अमिताभ और उस शख्स की आवाजें मैच नहीं कर रही थीं। बार-बार कहीं ना कहीं आवाजें मिस हो जा रही थीं। यह सब कार्यक्रम करीब दो-ढाई घंटे तक चलता रहा लेकिन अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मानी। तब जाकर यह सीन उस तरह हो पाया, जैसे निर्देशक इसे चाहते थे।
वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं अमिताभ
बॉलीवुड के शहंशाह की उम्र 83 साल हो चुकी है और इस उम्र में भी वह लगातार वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन आज भी कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो की शूटिंग करने के लिए सेट पर 12-15 घंटे काम करते हैं और फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों की दुनिया में एक रिलेवेंट नाम बने हुए हैं और दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का हमेशा इंतजार रहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved