
डेस्क: प्यार में डूबी एक महिला ने अपने पति को खोने के बाद जो किया, वो किसी साइंस फिक्शन मूवी से कम नहीं है. डेनमार्क की कैटरीन मार्टिनुसेन (Katrine Martinussen) ने अपने मरते पति स्टीफन की यादों और उनके डेटा के निचोड़ से उनका एक डिजिटल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) क्लोन तैयार करवा लिया, जो बिल्कुल उन्हीं की तरह सोचता है, उसी अंदाज और आवाज में बातें करता है. यानी, स्टीफन मार्टिनुसेन (Stephan Martinussen) का शरीर भले ही इस दुनिया में अब नहीं है, लेकिन उनका डिजिटल ‘भूत’ आज भी घर में मौजूद है.
रिपोर्ट के अनुसार, स्टीफन को टर्मिनल कैंसर हुआ था. 30 दिसंबर 2023 को उनके निधन के बाद से कैटरीन सदमे में थीं. वह अपने पति से इस कदर प्यार करती थीं कि उनसे कभी जुदा न होने की जिद ठान ली. इसलिए उन्होंने AI कंपनी फ्राइआ (Fraia) को अप्रोच किया, जो डिजिटल एआई क्लोन तैयार करने में डील करती है.
इसके बाद फ्राइआ कंपनी ने स्टीफन के हजारों टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो और फोटोज को मिक्स करके एक ऐसा डिजिटल स्टीफन तैयार किया, जो इतना असली था कि उसे देखकर पत्नी कैटरीन को भी सुकून मिल रहा था. लेकिन इस कहानी में तब नया मोड़ ले लिया, जब कैटरीन ने अपने डिजिटल हस्बैंड की लिमिट्स चेक करने के लिए क्लोन से एक सवाल पूछ लिया. उन्होंने पूछा- क्या तुमने कभी मुझे धोखा दिया है? पहले तो एआई ने टालने की कोशिश की, पर बार-बार पूछने पर उसने जो जवाब दिया, उसे सुनकर कैटरीन के होश उड़ गए.
इतना ही नहीं, डिजिटल क्लोन ने स्टीफन की एक सहकर्मी का नाम भी बता दिया. यह कैटरीन के लिए एक जबरदस्त इमोशनल थप्पड़ था, क्योंकि असल जिंदगी में स्टीफन ने उन्हें ऐसी कोई बात नहीं बताई थी. जब महिला ने क्लोन से इसके सबूत मांगे, तब जाकर पता चला कि AI से कुछ गड़बड़ी हुई है, लेकिन तब तक कैटरीन को गहरा सदमा लग चुका था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved