
नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में नई सरकार गठन की प्रक्रिया (Government formation process) तेज हो गई है। एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA Legislature Party meeting) में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए कल का दिन तय किया गया है। एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व पर एक बार फिर भरोसा जताया है। जेडीयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बैठक के बाद कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल होगा। एनडीए नेता का चयन हो चुका है। सभी एनडीए सहयोगियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना है।
इसी क्रम में आरएलएम की नेता स्नेहलता ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। वह वैसे ही काम करते रहेंगे जैसे अब तक करते आए हैं। एनडीए सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी। एलजेपी (आर) की ओर से भी समर्थन जारी रहा। पार्टी नेता संजय पासवान ने कहा कि मेरी पार्टी और मेरे नेता चिराग पासवान की ओर से मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें ताकि वे लंबे समय तक हमारा नेतृत्व करते रहें।
एनडीए की इस एकजुटता की पुष्टि करते हुए एलजेपी (आरवी) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए उम्मीदवारों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर भरोसा जताते हुए भारी जनादेश दिया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस भरोसे पर खरे उतरें। शपथ ग्रहण के बाद हम अपने संकल्प पत्र के वादों को एक-एक करके पूरा करने का प्रयास शुरू करेंगे।
उधर, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सरकार गठन की प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट का गठन मुख्यमंत्री तय करेंगे। हम पहले राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके बाद ही बाकी बातें स्पष्ट होगी। एनडीए की बैठक और नेताओं के लगातार समर्थन वाले बयानों के बाद साफ है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है। कल होने वाला शपथ ग्रहण समारोह सभी राजनीतिक हलकों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व सीवान सदर के विधायक मंगल पांडेय ने नीतीश कुमार जी को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश का समावेशी विकास हुआ है। उनके नेतृत्व में विकास व सुशासन का राज स्थापित हुआ है। साथ ही मंगल पांडेय ने सम्राट चौधरी जी को भाजपा विधानमंडल दल के नेता तथा विजय सिन्हा जी को उपनेता चुने जाने पर उन्हें भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है। संगठन को नई धार मिलेगी और इन दोनों कर्मठ, संघर्षशील व अनुभवी नेता के मार्गदर्शन में प्रदेश विकास के नए आयाम गढेगा। राज्य पीएम नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को दोहराएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved