img-fluid

हरभजन सिंह की अबू धाबी लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी से मुलाकात पर बवाल!

November 20, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India)और पाकिस्तान (Pakistan)के बीच बढ़ते तनाव (Growing tensions)को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट फील्ड(Cricket Field) पर कई तरह से पाकिस्तान का बॉयकॉट किया था। इसकी शुरुआत हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने के फैसले के साथ किया था। राष्ट्रीय भावनाओं का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण राजनीतिक परिस्थितियों में “खून और पसीना एक साथ नहीं रह सकते”।


उनके बहिष्कार के कारण भारतीय चैंपियंस टीम को सेमीफाइनल से हटना पड़ा, जिससे पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया। इस मुहिम को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली पुरुष टीम ने एशिया कप में आगे बढ़ाया था, खिलाड़ियों के बीच नो हैंडशेक विवाद ने इस दौरान खूब सुर्खियां बटौरी थी, वहीं भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदने के बाद ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। इसके बाद महिला टीम ने भी वुमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की प्लेयर्स से हाथ नहीं मिला था।

हालांकि अब सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने हंगामा मचा दिया है। यह तस्वीर अबू धाबी टी10 लीग की है। तस्वीर में भज्जी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि, 16 नवंबर को श्रीलंका के कटुनायके स्थित बीओआई क्रिकेट स्टेडियम में ब्लांड महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया। भारत ने शानदार जीत हासिल की और एक ही बस में साथ-साथ यात्रा करने वाली दोनों टीमों ने एक-दूसरे को संक्षिप्त बधाई दी। पाकिस्तान की कप्तान निमरा रफीक ने भारत की जीत की सराहना की, जबकि भारतीय कप्तान दीपिका ने पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना की।

बात टी10 लीग मुकाबले की करें तो, नॉर्दर्न वॉरियर्स ने एस्पिन स्टैलियंस को चार रनों से हराया। उन्होंने एक विकेट पर 114 रन बनाए और स्टैलियंस के सात विकेट पर 110 रन बनाने के बावजूद स्कोर को बचा लिया। वॉरियर्स के लिए शाहनवाज दहानी ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मात्र 10 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान हासिल किया। स्टैलियंस की कप्तानी कर रहे हरभजन सिंह ने एक ओवर में आठ रन दिए और बल्लेबाजी करते हुए एक रन पर रन आउट हो गए।

Share:

  • सलमान के सेट पर होता है फूड ट्रक, तमन्ना ने सिर्फ दो दिन में शूट किया था ये गाना

    Thu Nov 20 , 2025
    मुंबई। कोरियोग्राफर पीयूष भगत और शाजिया सामजी (Piyush Bhagat, Shazia Samji) ने बॉलीवुड के तमाम सितारों संग काम किया है। हाल ही में इन दोनों कोरियोग्राफर्स ने अलग-अलग एक्टर्स संग अपने काम करने के अमुभवों को साझा किया। पीयुष और शाजिया ने बताया कि सलमान खान (salman khan) अपने ज्यादातर शूट पर खुद का फूड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved