
जबलपुर। 6वीं बटालियन एसएएफ रांझी में करोड़ों के भत्ता घोटाले की बात सामने आ रही है। इस मामले में 12 कर्मियों पर संदेह जाहिर किया जा रहा है। जिनके बैंक एकाउंट भी फ्रीज करने किए गए हैं। इस मामले में अब आगे की कार्रवाही की जा रही है। हालांकि इस मामले में कमांडेंट अधिकारी जाँच की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि जाँच होने के बाद यह साफ हो पाएगा कि घोटाला कितना किया गया और किसके द्वारा किया गया है।
मौत पर उठ रहे सवाल
इस मामले में के बीच एक 6 वीं बटालियन के आरक्षक अभिषेक झारिया की रहस्यमय परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत के बाद मामले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। मामले में और सनसनी फैल गई है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि यह पूरा मामला 6वीं बटालियन एसएएफ रांझी में कार्यरत कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण इतना बड़ा रूप ले पाया। हालांकि जांच जारी है और अभी किसी निष्कर्ष की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विभागीय सूत्रों का कहना हैं कि एसएएफ डीजी की जांच के दौरान अभिषेक द्वारा ही मामले का खुलासा किया गया था जिससे मामले से जुड़े अन्य पुलिसकर्मियों को अभिषेक से खासी नाराजगी थी इसी दौरान अभिषेक की रहस्यमय परिस्थतियों में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मामले में अभिषेक के परिजन उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।
6वीं बटालियन में भत्ता घोटाला हुआ है। यह घोटाला कितना बड़ा है और किसके द्वारा किया गया है इसकी जाँच की जा रही है।
-सिद्धार्थ चौधरी, कमांडेंट अधिकारी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved