मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिव्या एक्टिंग (Divya Khosla) के साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर से दिव्या फिल्म ‘सावी’ (Savi) को लेकर चर्चा में आ गई हैं। इस मूवी को मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने प्रोड्यूस किया था। हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ को ‘सावी’ की कॉपी करने को लेकर दिव्या और मुकेश के बीच अनबन की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। दिव्या के इस बयान के बाद मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया गया कि मुकेश ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा, ‘आलिया को कॉपी की जरूरत नहीं है।’ वहीं, अब दिव्या ने मुकेश संग एक फोन कॉल को लीक कर दिया। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दिव्या ने कर दी मुकेश भट्ट संग फोन कॉल लीक
दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट संग ये फोन कॉल की रिकॉर्डिंग अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस रिकॉर्डिंग में दोनों की बातचीत को साफ सुना जा सकता है। इसमें दिव्या मुकेश से पूछती हैं, ”सावी’ और ‘जिगरा’ के विवाद पर आपने मेरे खिलाफ आपने कुछ बोला है क्या कि मैंने छिछोरी हरकत की है। आपने ऐसा क्यों कहा।’ इस पर मुकेश साफ इनकार करते हुए कहते हैं, ‘मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की। ये सारी प्लानिंग की गई है। मैं ऐसी हरकत क्यों करूंगा। ये तुम्हारे बर्थडे के हिसाब से प्लान किया गया, लेकिन इससे मेरी और तुम्हारी रिलेशनशिप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तुम किसी की बातों में मत आना।’
दिव्या ने इस फोन कॉल को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस खुलासे से मैं हैरान हूं। हाल ही में मुझे जो पता चला है, वो परेशान करने वाला और दिल दहला देने वाला है। भारी मन से, मुझे लगता है कि इस सच्चाई को जनता के सामने लाना जरूरी है, खासकर उन सभी कलाकारों और फैंस के लिए जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लॉबिंग और गेटकीपिंग का सामना कियाहै।’
‘कुछ ग्रुप टैलेंट को बाहर करने की कोशिश में है’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘दुर्भाग्य से, मेरे पास मिस्टर मुकेश भट्ट और मेरे बीच हुई बातचीत को शेयर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है ताकि लोग खुद सुन सकें कि कैसे कुछ ग्रुप करियर बर्बाद करने और असली टैलेंट को बाहर करने की कोशिश करते हैं। ये व्यवहार अस्वीकार्य है और इसे सामान्य नहीं माना जा सकता। अब समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं और इंडस्ट्री माफिया को बेनकाब करें। मैं अपनी आवाज़ उठाऊंगी और मुकाबला करूंगी..।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved