img-fluid

PM मोदी ने G20 से इतर ऑस्ट्रेलियार्ई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

November 22, 2025

जोहानिसबर्ग. प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री (PM) एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) से मुलाकात की तथा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, महत्वपूर्ण खनिज (क्रिटिकल मिनरल्स), व्यापार और निवेश, शिक्षा और जन–संपर्क जैसे अनेक क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के 5 वर्ष पूरे होने के अवसर पर द्विपक्षीय संबंधों में आई मजबूती और विस्तार पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कई क्षेत्रों में सहयोग को गहरा किया है और इससे आगे बढ़ाने के मार्गों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने पर भी सहमति जताई। अल्बनीज ने हाल ही में दिल्ली में हुए आतंकी हमले और सऊदी अरब में बस हादसे में मारे गए भारतीयों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


बैठक के दौरान अल्बनीज़ ने कहा, हमारे बीच गहरे संबंध हैं और आर्थिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। रक्षा व सुरक्षा सहयोग भी भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बाद में सोशल मीडिया पर अल्बनीज ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत करीबी दोस्त और साझेदार हैं, और व्यापार से लेकर रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और स्वच्छ ऊर्जा तक संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।

इससे एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की थी। दोनों देशों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न स्तंभों के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में हालिया घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों ने मुक्त, सुरक्षित, समृद्ध और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक की प्रतिबद्धता दोहराई।

दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणपति व गंगा की गूंज
जोहानिसबर्ग के होटल में जुटे भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सांस्कृतिक छठा बिखेरते कई कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने गणेश प्रार्थना और शांति मंत्र का पाठ किया। वहीं, एक महिला कलाकार ने सुदूर महाद्वीप में गंगा की महिमा का बखान करते हुए भजन गाया।

भारतीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को देख प्रधानमंत्री अभिभूत नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इनके फोटो और वीडियो जारी की और लिखा, दक्षिण अफ्रीका में भारत की शानदार सांस्कृतिक विविधता दिखी। यह बेहद गर्व की बात है कि भारतीय समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा है। भारतीय समुदाय के लोगों ने एकजुट भारत की लय नामक एक प्रस्तुति में देश के 11 राज्यों के लोक नृत्य पेश किए।

जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री के स्वागत में होटल में आयोजित कार्यक्रम में केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, बंगाल, असम, बिहार, झारखंड और राजस्थान की संस्कृति पर केंद्रित कार्यक्रम पेश किए गए। बच्चों की तरफ से प्रार्थना और मंत्रोच्चार का वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव हमेशा दिल छू लेने वाला रहा है। ऐसे पल हमारे लोगों के बीच हमेशा रहने वाले रिश्तों को और पक्का करते हैं।

Share:

  • Tejas Crash: 24 साल में दूसरा हादसा, भारतीय वायुसेना की बड़ी ताकत है स्वदेशी फाइटर जेट

    Sat Nov 22 , 2025
    नई दिल्ली. दुबई (Dubai) में एयर शो (air Show) के दौरान शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का विमान तेजस (Tejas) फाइटर जेट ( fighter jet) क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई. भारतीय वायुसेना ने इस घटना पर दुख जताते हुए हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved