img-fluid

BB19: फराह खान ने बताया कौन हो सकता है इस बार का विनर बोली…..

November 22, 2025

मुंबई। फराह खान (farah khan) बिग बॉस (BB19) के कई सीजन्स में वीकेंड का वार होस्ट करने जाती हैं। उनका इस शो से पुराना कनेक्शन है। वह सोहा अली खान के पॉडकास्ट पर थीं तो उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 19 का विनर कौन हो सकता है। फराह ने अपने फेवरिट खिलाड़ी का नाम बताया साथ में ये भी कहा कि बीते साल जिसको बोला था वही जीता। फराह ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि नाम लेना चाहिए या नहीं लेकिन उन्होंने विनर के तौर पर अपनी पसंद गौरव खन्ना को बताया।

फराह ने बताया अपना फेवरिट
सोहा ने फराह खान से पूछा कि हर कोई जानना चाहता है कि बिग बॉस 19 कौन जीतेगा। इस पर फराह बोलीं, पता नहीं मुझे ये बोलने की इजाजत है या नहीं क्योंकि मैं बोलना नहीं चाहती। इस पर सोहा बीच में बोल पड़ती हैं, आपको पता है? फराह बोलती हैं, पता नहीं है लेकिन जो मेरा फेवरिट है, मैं बिग बॉस के काफी करीब हूं, मैं अक्सर जाकर होस्ट भी करती हूं इसलिए किसी भी तरह से लोगों की राय नहीं बदलना चाहती।’



बताए गौरव के स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स

फराह आगे बोलती हैं, ‘पिछली साल जब मैं गई थी तो मैंने कहा था कि ये करणवीर मेहरा का शो है और वह शो जीत गए थे। इस बार ये गौरव खन्ना का शो बनता जा रहा है। क्योंकि हर कोई उनके खिलाफ गैंग बना रहा है। वह ये सारी चीजें बहुत अच्छी तरह से डील कर रहे हैं। वह सम्मान के साथ खेल रहे हैं, गालियां नहीं दे रहे हैं, वह काफी अच्छा खेल रहे हैं।’

कई लोगों की पसंद गौरव खन्ना

गौरव खन्ना की कई टीवी सिलेब्स यहां तक की बाकी कंटेस्टेंट के घरवाले भी कर चुके हैं। फराहाना की मां, अश्नूर के पापा, कुनिका का बेटा वगैरह गौरव की तारीफ करके गए। वहीं गौरव को टीवी का चेहरा होने का बेनिफिट भी मिल रहा है। वह स्टार प्लस के पॉप्युलर शो अनुपमा का हिस्सा रह चुके हैं। घर-घर उनकी पहचान है। शुरुआत में गौरव विजिबल नहीं थे, अब हो सकता है कि आखिरी के कुछ वीक्स में फ्रंट फुट पर आएं।

Share:

  • पूर्व पीएम के बेटे रेवन्ना को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न मामले में IPC 354 के आरोप खारिज

    Sat Nov 22 , 2025
    बेंगलुरु । कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं होले नरसीपुरा के विधायक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एच डी रेवन्ना (H D Revanna) के खिलाफ उनकी पूर्व घरेलू सहायिकता द्वारा दायर महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने (IPC की धारा 354) के आरोप को खारिज कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved