img-fluid

नाइजीरिया के कैथोलिक स्कूल से 200 बच्चों का सामूहिक अपहरण, एक दर्जन शिक्षकों भी शामिल

November 22, 2025

नई दिल्‍ली। नाइजीरिया के नॉर्थसेंट्रल क्षेत्र (Northcentral region of Nigeria) के नाइजर राज्य में शुक्रवार को एक कैथोलिक स्कूल पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया और 200 से अधिक स्कूली बच्चों और 12 शिक्षकों को अगवा (kidnapping of school children) कर लिया. देखने में यह किडनैपिंग बोको हरम स्टाइल की लगती है. लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

क्रिश्चियन एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया (CAN) के अनुसार, हमलावरों ने अगवारा स्थानीय प्रशासन के पापिरी समुदाय स्थित सेंट मैरी स्कूल में घुसकर 215 छात्र-छात्राओं और 12 शिक्षकों को पकड़ लिया.

‘सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे’
CAN के नाइजर राज्य चैप्टर के प्रवक्ता डैनियल अटोरी ने बताया, ‘मैं अभी गांव से लौटा हूं. मैंने स्कूल का दौरा किया और बच्चों के माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि हम सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हमारे बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जा सके.’



सरकार ने अब तक जारी नहीं किया बयान
फिलहाल इस घटना पर नाइजीरियाई सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है. यह अपहरण देश में बढ़ते आतंकी और आपराधिक नेटवर्क की गंभीरता को दर्शाता है.

क्या है बोको हरम?
बोको हरम एक इस्लामी चरमपंथी समूह है, जो विशेषकर महिलाओं और स्कूली छात्राओं को नाइजीरिया और आसपास के क्षेत्रों में किडनैप करता है. इसका मुख्य उद्देश्य पश्चिमी शिक्षा का विरोध करना और फिरौती लेना है. इस समूह के नाम का मतलब ही है, ‘पश्चिमी शिक्षा वर्जित है.

Share:

  • हम सबसे कठिन लम्हों से गुजर रहे... ट्रंप के अल्टीमेटम से धर्मसंकट में यूक्रेन, जानें क्या राष्ट्रपति जेलेंस्की

    Sat Nov 22 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) की ओर से तैयार किए गए 28 सूत्रीय शांति प्रस्ताव (28-Point Peace Proposal) पर यूक्रेन (Ukraine) ने अब सकारात्मक संकेत दे दिए हैं. बढ़ते दबाव और कूटनीतिक हलचल के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Zelenskyy) ने साफ कहा है कि उनकी प्राथमिकता गरिमा के साथ स्थायी शांति है और इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved