
इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अब तक सवा सौ से ज्यादा कुत्ते पकड़े गए हैं, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है। इनमें कुछ की नसबंदी भी की जा रही है। अब निगम ट्रेंचिंग ग्राउंड में बड़ा शेल्टर होम बनाने की तैयारी में है, जहां 25 हजार से ज्यादा कुत्ते रखे जा सकेंगे।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने एनजीओ की टीमों के साथ बैठक कर सार्वजनिक स्थानों पर कुत्ते पकड़ने का अभियान शुरू कराया था। हैदराबाद की एक एजेंसी जिसे निगम ने कुत्तों की नसबंदी का काम दे रखा है, के संसाधनों और टीम की मदद से सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तेे पकड़े जा रहे हैं। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में पांच से सात टीमें निकलती हैं।
नगर निगम के अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कलेक्टोरेट, तीन इमली बस स्टैंड, भंवरकुआं चौराहा से लेकर विजयनगर चौराहा और कई अन्य क्षेत्रों में अब तक यह अभियान चलाया गया है और इस दौरान सवा सौ से ज्यादा कुत्ते पकड़े गए, जिन्हें छावनी से लेकर अलग-अलग शेल्टर होम में रखा गया है। उनके मुताबिक इनमें से कई कुत्तों की छावनी सेंटर पर नसबंदी भी की जा रही है और यह अभियान लगातार कई क्षेत्रों में शिकायतों के आधार पर भी चलाया जा रहा है।
शहरभर में चलाए जा रहे अभियान के बाद पकड़े गए कुत्तों को रखने के लिए नगर निगम कुछ नए शेल्टर होम बनाने की तैयारी में है। इसके लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड में खाली पड़ी कुछ जमीन चिह्नित की गई है, जहां शेल्टर होम बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। उनके मुताबिक शेल्टर होम में 25 हजार आवारा कुत्तों को रखने की क्षमता रहेगी और वहां उनके पीने के पानी से लेकर खाने तक के प्रंबध किए जाएंगे और साथ ही शेल्टर होम में एक अलग यूनिट बनाई जाएगी, जहां बीमार कुत्तों का उपचार भी हो सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved