
विदिशा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में साइलेंट अटैक से बैंक मैनेजर चेतन चौधरी (Bank Manager Chetan Chaudhary) की मौत हो गई। वे रात में सोए फिर नहीं उठ पाए। सुबह उनकी उनकी मौत की खबर हुई। दरअसल मामला विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र का है, जहां एक्सिस बैंक मैनेजर चेतन चौधरी की मौत हो गई है। बताया जाता कि वह अपने कमरे में पैर रखकर लेटे हुए थे। इसी स्थिति में उनकी मौत हो गई। उनका फोन पास में ही रखा और स्विच ऑफ मिला।
मृतक की पत्नी और बच्चे सागर में रहते है। मृतक की शिक्षिका पत्नी ने चेतन चौधरी को फोन लगाया। जब उनका फोन बार-बार स्विच ऑफ मिला तो उसने मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक ने जाकर देखा तो वे बिस्तर पर पड़े थे। जिले में पिछले कुछ दिनों में 50 से अधिक हार्ट अटैक के मामले सामने आ चुके हैं। उनकी मौत की वजह साइलेंट अटैक को बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved