
रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर पेशाब कांड ने सुर्खियां बटोर ली हैं। रायसेन जिले (Raisen district) में एक व्यक्ति ने सड़क किनारे जमीन पर लेटे दिव्यांग युवक (Disabled youth.) पर खुलेआम पेशाब कर दिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने मामले को लेकर राज्य सरकार को घेरा है।
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इसे मानवीयता की समाप्ति कहें, सरकारी तंत्र की विफलता या सरकार द्वारा कानून का राज स्थापित करने में विफल होना! भोपाल के पास मंडीदीप से वायरल हुए इस वीडियो में एक दिव्यांग पर एक व्यक्ति अमानवीय तरीके से पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है! सरकार के शून्य हो जाने और व्यवस्था के ध्वस्त होने का यह सबूत है!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी शख्स बिना किसी डर के युवक पर पेशाब करता है। पीड़ित युवक दिव्यांग है और जमीन पर लेटा हुआ था। वह खुद को बचा भी नहीं पाया। घटना किसी व्यस्त इलाके में हुई, लेकिन आसपास मौजूद लोग सिर्फ देखते रहे, किसी ने रोका नहीं।
इसे मानवीयता की समाप्ति कहें, सरकारी तंत्र की विफलता या सरकार द्वारा कानून का राज स्थापित करने में विफल होना!
भोपाल के पास मंडीदीप से वायरल हुए इस वीडियो में एक दिव्यांग पर एक व्यक्ति अमानवीय तरीके से पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है!
सरकार के शून्य हो जाने और व्यवस्था के ध्वस्त… pic.twitter.com/9Rxa0o1XJB
— MP Congress (@INCMP) November 22, 2025
पिछले कुछ महीनों में तीसरा बड़ा मामला
यह मध्य प्रदेश में कुछ महीनों में तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले सिवनी में एक व्यक्ति ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया था। फिर कटनी में एक दलित युवक के साथ इसी तरह की हरकत हुई थी। अब रायसेन का यह मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर गुस्सा, पुलिस की चुप्पी
वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार सवाल उठा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में ऐसा क्यों हो रहा है। कई लोग इसे मानवता के खिलाफ अपराध बता रहे हैं। अभी तक रायसेन पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved