मुंबई। बिग बॉस 19 (BB19) का फैमिली वीक इस वीकेंड के आने तक खत्म हो चुका है। सभी घरवालों को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिला और सभी के फैमिली मेंबर्स ने खिलाड़ियों को अपना गेम बेहतर करने के तरीके बताए। लेकिन जैसे ही सभी के परिवार वाले शो से गए, वैसे ही बिग बॉस हाउस में घमासान शुरू हो गया। एक झगड़ा तो वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने ही हो गया। तो चलिए जानते हैं फैमिली वीक के बाद शो में हुए तीन सबसे बड़े झगड़े।
फैमिली वीक के बाद शो में हुए सबसे बड़े झगडों में मालती चाहर और अमाल मलिक का झगड़ा सबसे ऊपर रहा। क्योंकि इस झगड़े की वजह से दूसरे झगड़े भी शुरू हो गए। मालती के भाई दीपक चाहर ने अपनी बहन को जो बातें बताईं उन बातों के आधार पर मालती अमाल से भिड़ गईं। इस झगड़े में अमाल के साथ-साथ शहबाज बदेशा भी लपेटे गए और सलमान खान ने उन्हें कॉल आउट किया।
फरहाना भट और मालती चाहर
जिस वक्त शो के सबसे लूजर खिलाड़ी को लेकर सवाल किया जा रहा था तब प्रणित मोरे ने सलमान खान के सामने अमाल मलिक का नाम ले दिया। प्रणित ने अमाल की गलतियां बताईं जिसके बाद अमाल काफी ज्यादा भड़क गए और सलमान खान के सामने ही प्रणित को खरी-खोटी सुना दीं। दिलचस्प बात यह थी कि जिस वक्त यह सारा कुछ चल रहा था तब सलमान खान लाइव सबके सामने ही मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved