img-fluid

इंदौर: बस स्टॉप टूटना शुरू… फुटपाथ से बेचना पड़ रही है टिकट

November 24, 2025

रैलिंग हटाने और बीम तोडऩे के बाद डामरीकरण भी हुआ शुरू, सेंटर डिवाइडर का निर्माण करेगी ठेकेदार फर्म

इंदौर। बीआरटीएस (BRTS) को तोडऩे के साथ नव निर्माण (new construction) का काम भी अब ठेकेदार एजेंसियों (contractor agencies)  से निगम करवाने जा रहा है। फिलहाल रैलिंग (Railing) हटाने और उसके लिए बनाए गए बीम को तोडऩे के साथ बस स्टॉपों को भी खोला जा रहा है। अभी जीपीओ से लेकर व्हाइट चर्च तक का हिस्सा तोड़ा गया है और धूल-मिट्टी ना उड़े, इसके लिए डामरीकरण भी निगम ने शुरू
करा दिया।


बड़ी मशक्कत, आलोचना और हाईकोर्ट द्वारा पड़ी फटकार के बाद नगर निगम ने बीआरटीएस तोडऩे का काम शुरू करवाया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आधी रात के बाद इसका अवलोकन भी किया। साढ़े 11 किलोमीटर के बीआरटीएस को तोडऩे के साथ सेंटर डिवाइडर का निर्माण तीन एजेंसियों की सहायता से लगभग 11 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर करवाया जा रहा है। अभी जीपीओ की ओर से बस स्टॉप हटाने का काम भी शुरू किया गया और शिवाजी वाटिका चौराहा पर मौजूद स्टॉफ को भी हटाया गया, जिसके चलते सिटी बस यात्रियों को अब फुटपाथ से टिकट बेचना पड़ रही है। पूरे कॉरिडोर पर 40 नए बस स्टॉप भी दोनों तरफ निर्मित किए जाएंगे। अभी पूरे बीआरटीएस कॉरिडोर पर 21 बस स्टॉप हैं, जिनमें से अभी नीरंजनपुर और सत्यसांई फ्लायओवर के चलते पहले ही हटा दिए थे। निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक, बीआरटीएस पर धूल ना उड़े और बीम तोडऩे के बाद सडक़ समतल रहे इसके लिए डामरीकरण भी शुरू करा दिया है। कल रात भी डामरीकरण का कार्य मौके पर किया गया। निगम ने बीम तोडऩे का काम रात में करने और बस स्टॉप हटाने का काम दिन में करने के निर्देश ठेकेदार फर्म को दिए हैं और इसके अलावा रात में ही तोड़े गए बीम की जगह का डामरीकरण कराया जा रहा है और अस्थायी प्रीकॉस्ट डिवाइडर भी रखवाए गए, ताकि किसी तरह की दुर्घटना ना हो। अब इसके साथ ही सेंटर डिवाइडर बनाने का काम भी एजेंसी शुरू करेगी।

Share:

  • राम मंदिर ध्वजारोहण पर बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद, "न्योता मिले तो सारा काम छोड़कर नंगे पैर जाऊंगा"

    Mon Nov 24 , 2025
      नई दिल्‍ली । रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) एक बार फिर भव्य और दिव्य स्वरूप में सजने को पूरी तरह तैयार है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अयोध्या आएंगे और राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस बीच राम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved