img-fluid

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत

November 24, 2025

नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां नरेंद्र नगर क्षेत्र में कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई. एसडीआरएफ ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 18 यात्री सवार थे. सभी यात्री गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास बस अनियंत्रित हो गई और सीधा लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. घटनास्थल पर SDRF की 5 टीमें मौजूद हैं.


डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने घटना को लेकर कहा कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य के लिए जुटी हुई हैं. हालांकि टिहरी सीएमओ श्याम विजय ने कहा, “बस में कुल 18 लोग सवार थे. पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं. घायल यात्रियों में से तीन को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है.”

इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “टिहरी के नरेंद्र नगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Share:

  • बिना शोर-शराबे के हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, PM मोदी ने बताया एक युग का अंत

    Mon Nov 24 , 2025
    मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Bollywood superstar Dharmendra) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है और मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 6 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया और फैंस का मनोरंजन किया. एक्टर पिछले काफी वक्त से बीमार चल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved