img-fluid

इंदौर में नियमो का पालन करने वालों को मिले उपहार, पुलिस कमिश्नर ने की ये अपील

November 24, 2025

  • वाहन चालकों को सुरक्षा का महत्व समझाया और हेलमेट वितरित किये

इंदौर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध/मुख्यालय) आर.के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।

आज व्हाईट चर्च चौराहे पर पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी की उपस्थिति में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वृहद हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कमिशनर के द्वारा ऐसे वाहन चालक जिनके पास रजिस्ट्रेशन लाइसेंस दस्तावेज पूर्ण थे उन्हें हेलमेट प्रदान किए गए। कुछ वाहन चालकों द्वारा नियमो का उल्लंघन करने पर पहले चालान किया गया फिर सुरक्षा का महत्व समझाते हुए हेलमेट भी दिया। ऐसे भी जिम्मेदार दोपहिया वाहन चालक इस अभियान में सम्मिलित हुए जो स्वेच्छा से हेलमेट लगाएं मिले पुलिस कमिश्नर महोदय व अधिकारियों द्वारा ऐसे जिम्मेदार चालको की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए।अभियान के दौरान युवक-युवती, बुजुर्ग, पत्रकार साथी और जरूरमन्द वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान किये गए।


पुलिस कमिश्नर ने वाहन चालकों से यह भी कहा कि लगातार इन्दौर शहर के सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए आमजन मानस को जागरूक करने व सड़क सुरक्षा में उनकी सहभागिता के लिए नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों उद्देश्य यही है कि वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों की गंभीरता को समझे व स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करें। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार वाहन चालकों को आगे आना चाहिए और अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए। वाहन चालकों ने भी संकल्प लिया कि ना केवल हम यातायात नियमों का पालन करेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम में अंकुर रिहेब सेंटर के डायरेक्टर डॉ अंकुर अग्रवाल व टीम का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, निरीक्षक गण सहित यातायात का स्टाफ, ट्रैफिक प्रहरी, ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन की टीम भी उपस्थित रही।

Share:

  • धर्मेंद्र को मिले थे पद्म भूषण समेत 15 से ज्यादा अवार्ड, फिल्मों में भी तोड़ा था खुद का रिकॉर्ड

    Mon Nov 24 , 2025
    मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. धर्मेंद्र उर्फ धरम सिंह देओल (Dharam Singh Deol) ने 24 नवंबर 2025 दिन सोमवार को 89 साल की उम्र में मुंबई में जुहू स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली. काफी समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र का 13 दिन बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved