
डेस्क: जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) के गठबंधन को इटली (Italy) के प्रांतीय चुनाव (Provincial Elections) में बड़ी सफलता मिली है. मेलोनी गठबंधन ने इटली की 7 में से 4 प्रांतों में जीत हासिल की है. पहले मेलोनी की पार्टी और उसके गठबंधन के पास 3 प्रांत ही थे. इस जीत ने 2027 के आम चुनाव से पहले जॉर्जिया मेलोनी की सियासत को और ज्यादा मजबूत कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इटली की वामपंथी पार्टियां मेलोनी को पटखनी देने में विफल रही है. 2027 के चुनाव से पहले जिस तरीके से प्रांतीय चुनाव के परिणाम आए हैं, वो मेलोनी के लिए खुशखबरी है.
इटली के प्रांतीय चुनाव में मेलोनी गठबंधन को ओस्ता वैली, मार्चे, केलब्रिया और वीनेटो में जीत मिली है. वहीं विपक्षी वाममोर्चा को टस्कनी, अपुलिया और कैंपेनिया में जीत मिली है. पिछली बार वाममोर्चा के पास ओस्ता वैली भी था, लेकिन अब यह मेलोनी के गठबंधन के कब्जे में आ गया है. इस जीत ने इटली की सियासत में मेलोनी का दबदबा बढ़ा दिया है. हाल के दिनों में मेलोनी पर इटली की परंपरा तोड़ने का आरोप लगा था. मेलोनी पर यूरोप के साथ धोखा देने का भी आरोप लग रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved