
डेस्क। अभिनेता धर्मेंद्र (Actor Dharmendra) ने 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। कल सोमवार को पवन हंस श्मशान घाट में बॉलीवुड के ही-मैन का अंतिम संस्कार किया गया, जहां फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां भी अभिनेता को आखिरी विदाई देने पहुंचीं। आज मंगलवार सुबह सनी देओल के बेटे व धर्मेंद्र के पोते करण देओल दादा की अस्थियां लेने श्मशान भूमि पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, सनी देओल के बेटे एक्टर करण देओल (Karan Deol) को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट (Pawan Hans Crematorium) से अपने दादा, जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां ले जाते देखा गया। करण देओल कार में बैठे नजर आ रहे हैं। लाल रंग के कपड़े से ढका अस्थि कलश उनके हाथों में नजर आ रहा है। दादा को खोने की मायूसी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved