img-fluid

भारत एकता यात्रा आज पहुंचेगी इंदौर, खजराना गणेश मंंदिर में होगा भव्य स्वागत

November 25, 2025

  • सरदार पटेल की 150वीं जयंती के तहत नागपुर से प्रारंभ हुई
  • कल सुबह पदयात्रियों के योग के बाद नगर भ्रमण करेगी नर्मदा प्रवाह भारत एकता यात्रा

इंदौर। लौहपुरुष (Iron Man) सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित सरदार 150 यूनिटी मार्च के तहत नागपुर से प्रारंभ हुई नर्मदा प्रवाह भारत एकता पदयात्रा (Bharat Ekta Yatra) आज देर शाम शहर पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर नगर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक भाजपा (BJP) कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सुुमित मिश्रा और निमाड़ संभाग प्रभारी सुरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।



नागपुर से प्रारंभ हुई नर्मदा प्रवाह भारत एकता पदयात्रा का भव्य स्वागत खजराना गणेश मंदिर में किया जाएगा, जहां सांसद, महापौर, सभी विधायक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। स्वागत के बाद मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। पदयात्रियों के भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था खजराना मंदिर और बर्फानी धाम में की गई है। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि अगले दिन सुबह पदयात्रियों को योग कराया जाएगा। इसके बाद इंदौर की स्वच्छता यात्रा, स्वच्छता मॉडल व उसके प्रस्तुतिकरण पर विशेष संवाद आयोजित किया जाएगा। पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत खजराना मंदिर परिसर में पौधारोपण भी होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सरदार वल्लभभाई पटेल की छोटी ग्वालटोली स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के संबोधन के पश्चात यूनिटी मार्च औपचारिक रूप से प्रारंभ होगी। भारत एकता यात्रा के आगमन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और विभिन्न समाजों तथा संगठन के कार्यकर्ता यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यात्रा मार्ग पर विधानसभावार स्वागत की जिम्मेदारियां सौंपी
यात्रा का भव्य स्वागत शहरभर में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। छोटी ग्वालटोली प्रतिमा से श्याम स्कूटर तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कार्यकर्ता मंचों से स्वागत करेंगे। हनुमान मंदिर (मधुमिलन चौराहा) से दवा बाजार तक विधानसभा राऊ के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। दवा बाजार से लंगड़ा शाकब तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कार्यकर्ता स्वागत व्यवस्था संभालेंगे। लंगड़ा शाकब से पिपलेश्वर महादेव मंदिर तक विधानसभा क्षेत्र 4 के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। पिपलेश्वर महादेव मंदिर से लक्ष्मीनारायण दूध भंडार तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। लक्ष्मीनारायण दूध भंडार से छावनी चौराहा तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के कार्यकर्ता मंचों से स्वागत करेंगे।

यात्रा को लेकर पदाधिकारियों को दी गई विभिन्न जिम्मेदारियां
नगर अध्यक्ष ने बताया कि पदयात्रा आज रात 8 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंचेगी। आज के दिन के लिए पदयात्रियों के रुकने, भोजन, जल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की व्यवस्था की जिम्मेदारी वासुदेव पाटीदार, राजा कोठारी और राकेश शर्मा को सौंपी गई। गौतम शर्मा, दीपांश खंडेलवाल और दीपेंद्र सिंह सोलंकी बर्फानी धाम में ठहरने वाली टीम की व्यवस्था देखेंगे। सभी पदयात्रियों का भोजन खजराना गणेश मंदिर परिसर में बनाया जाएगा। अन्य प्रमुख व्यवस्थाओं में विशाल यादव और रानू अग्रवाल को मालाओं की व्यवस्था दी गई है। सचिन बंसल एडीएम और एसडीएम से समन्वय कर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था देखेंगे। मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी वरूण पाल, नितिन शर्मा और रितेश शर्मा को दी गई है। वहीं, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों की भागीदारी का दायित्व सुखविंदर भाटिया को सौंपा गया है। वहीं सम्पूर्ण यात्रा का प्रभार सुधीर कुल्हे, कैलाश पिपले और महेश कुकरेजा को दिया गया है। महिला मोर्चा की जिम्मेदारी स्वाति काशिद और मंजू ठाकुर को मिली है। मंच व्यवस्था प्रभारी बनाए गए हैं हरप्रीतसिंह बक्क्षी और रानू अग्रवाल।

Share:

  • इंदौर: श्वानों में बढ़ा टीक फीवर, जहां पहले महीनों में आता था एक केस, बढक़र हुए 10

    Tue Nov 25 , 2025
    पालतुओं की जांच और इलाज पड़ रहा महंगा इंदौर। मौसमी परेशानियों (seasonal troubles) के बीच श्वान प्रेमियों (dog lovers) की परेशानी अपने पालतू श्वानों (pet dogs) में टिक्स ने बढ़ा दी है। सालभर में तेजी से बढ़ी श्वानों में इस परेशानी का इलाज भी श्वान प्रेमियों की जेब पर भारी पड़ रहा है। शहर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved