img-fluid

दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने

November 25, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah) ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर (On winning the World Cup for second time) भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई दी (Congratulated Indian Women’s Kabaddi Team) ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश को गर्व महसूस कराने के लिए हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई। उन्होंने जबरदस्त हिम्मत, स्किल्स और डेडिकेशन दिखाया है। उनकी जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी में आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट कर कहा, “हमारी महिला कबड्डी टीम के इतिहास रचने पर बहुत गर्व का पल है। महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतने के लिए पूरी टीम को बधाई। आपकी शानदार जीत यह दिखाती है कि भारत का खेल टैलेंट किसी से कम नहीं है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की बेटियों ने एक बार फिर देश को गर्व महसूस कराया है। कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 चैंपियन बनने पर हमारी शानदार महिला कबड्डी टीम को बधाई। यह शानदार जीत कबड्डी में भारत की विरासत और स्किल को दिखाती है। आपकी कड़ी मेहनत और पक्का इरादा कई युवा लड़कियों को कॉन्फिडेंस के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिम्मत देगा। आपके आगे के कामों के लिए शुभकामनाएं।

बता दें कि भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया और खिताब अपने नाम किया। यह भारत का लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब है, और इससे खेल में उनकी ताकत और साबित होती है। टूर्नामेंट में कुल 11 देशों ने हिस्सा लिया, जिससे पता चलता है कि दुनिया भर में महिला कबड्डी कितनी तेजी से बढ़ रही है।

Share:

  • दिल्ली में प्रदूषण को लेकर PMO में बैठक, इन गाड़ियों पर कार्रवाई के निर्देश

    Tue Nov 25 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) भी सख्त है. वहीं, आज प्रदूषण को लेकर PMO में बैठक की जा रही है. इस दौरान बैठक में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज और प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved