
मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्याज (Onions) किसान (Farmer) पहले कुदरत के कहर से ही नहीं पनप पाए थे कि अब प्याज के दामों में गिरावट (Fall Prices) इस कदर है कि लागत भी नहीं निकल पा रही. मंदसौर मंडी (Mandsaur Mandi) में प्याज 100 रुपए कुंतल बिक रहा है, यानि महज एक रूपए किलो. सरकार (Goverment) से मदद की कोई गारंटी न मिलता देख किसानों ने प्याज की शव यात्रा (Funeral Procession) निकालकर विरोध जताया और मांग की कि प्याज का दाम निर्धारित हो ताकि किसान फसल उचित मूल्य पर बेच सकें. किसानों ने प्याज की शव यात्रा बाकायदा बैंड बाजों के साथ निकाली और श्मशान घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार किया. किसानों की इस मांग पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भी मोहन यादव सरकार को निशाने पर लिया है.
मंदसौर के ग्राम धमनार में प्याज के गिरते दामों से परेशान किसानों किसानों ने बाकायदा अर्थी सजा कर बैंड बाजों के साथ प्याज की शव यात्रा निकाली और शमशान घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार भी किया. किसानों का आरोप है कि उन्हें प्याज के सही दाम नहीं मिल पा रहे है. दाम इतने कम है कि मुनाफा तो दूर प्याज की कटाई करके मंडी तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं मिल पा रहा हैं. ऐसे मैं किसान चाहते हैं कि सरकार इसमें दखल दें. प्याज का निर्यात बढ़ाया जाए और किसानों को प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया जाए ताकि नुकसान से बचा जाए.
किसान बताते हैं कि कृषि उपज मंडी में प्याज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है. इसलिए यह आयोजन किया गया है. किसानों को अगर लागत भी नहीं मिलेगी तो फिर क्या फायदा. पिछले साल तीन से चार हजार प्रति क्विंटल ब्याज का दाम था .लेकिन इस बार 100 प्रति कुंतल यानी 1 किलो प्याज बिक रहा है. सरकार को ध्यान देना चाहिए. किसानों की स्थिति बहुत खराब है, कई आत्महत्या की कगार पर बैठे है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved