img-fluid

बिहार में मनचलों की खैर नहीं! स्कूल-कॉलेज के बाहर होगी पिंक पुलिस फोर्स, सम्राट चौधरी का ऐलान

November 25, 2025

पटना: बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री गृह सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने मंगलवार (25 नवंबर) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि स्कूल (School) और कॉलेज (College) के बाहर पिंक पुलिसिंग (Pink Policing) की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत जो बच्चियों स्कूल कॉलेज जा रही हैं, उन्हें किसी भी रोमियो या मनचलों के द्वारा परेशान न किया जाए. बेटियों की सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भू-माफिया और बालू माफियाओं की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी ऑर्गेनाइज्ड क्राइम करेंगे उनके साथ बिहार की पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.


डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गृह विभाग की समीक्षा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. गौरतलब है कि बिहार में पहली बार बीजेपी का कोई नेता गृह मंत्री बना है. हमेशा से गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार के पास ही रहा. लेकिन इस बार ये विभाग बीजेपी के खाते में गई और पार्टी के उभरते हुए नेता सम्राट चौधरी को बिहार का गृह मंत्री बनाया गया.

सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद ही सियासी कॉरिडोर में चर्चा है कि बिहार में भी यूपी की तरह अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. सियासी गलियारे में ‘बुलडोजर’ की भी चर्चा होने लगी है. जाहिर है कि यूपी में बीजेपी की सरकार के शासन में अपराधियों और अवैध ढांचों पर बुलडोजर की कार्रवाई ने सुर्खियां बटोरी हैं. अब जब बिहार में भी बीजेपी के पास ये ‘पावर’ आ गया है तो यहां भी इस तरह की चर्चाओं को बल मिल रहा है.

Share:

  • जिस मुस्लिम देश में 73 साल तक नहीं बिकी शराब, अब खोलेगा 'मदिरा की दुकान'

    Tue Nov 25 , 2025
    डेस्क: सऊदी अरब (Saudi Arabia) अब मॉडर्नाइजेशन (Modernization) की राह पर चल पड़ा है. अपने एक पुराने और कड़े नियम में ढील देते हुए सऊदी अरब वो जल्द ही दो नई शराब की दुकानों (New Liquor Stores) को खोलने की योजना बना रहा है. इनमें से एक दुकान अरामको के विदेशी, गैर-मुस्लिम कर्मचारियों (Non-Muslim employees) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved