img-fluid

नारायणपुर में 28 नक्सलियों का सरेंडर, अबूझमाड़ में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता

November 25, 2025

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी सफलता मिली है. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी क्षेत्र के 28 नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण (Surrender) किया. समर्पण करने वाले सभी कैडर अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में सक्रिय थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में लगातार सर्च ऑपरेशन बढ़ाए गए थे. जवानों की गश्त और दबाव के कारण कई नक्सली सुरक्षित ठिकानों से बाहर निकलने को मजबूर हुए. अधिकारियों का कहना है कि सरकार की ‘पूना मारगेम’ पुनर्वास नीति ने भी नक्सलियों को मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित किया है.


सूत्रों के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले कैडर लंबे समय से संगठन की गतिविधियों से निराश थे. कई नक्सलियों ने दबी आवाज में बताया कि संगठन में बढ़ती अव्यवस्था और दबाव के कारण वे संघर्ष जारी नहीं रखना चाहते थे. सुरक्षाबलों द्वारा लगाए गए दबाव ने उन्हें सुरक्षित विकल्प चुनने पर मजबूर किया. नारायणपुर पुलिस ने बताया कि इन 28 नक्सलियों में कई माओवादी मिलिशिया (Maoist Militia) सदस्य भी शामिल हैं. इनमें से कुछ पर कई घटनाओं में शामिल होने के शक के आधार पर निगरानी रखी जा रही थी. आत्मसमर्पण के बाद सभी की प्रोफाइलिंग की जा रही है.

Share:

  • दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तक पैसा मत दो...जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर PM मोदी सख्त

    Tue Nov 25 , 2025
    नई दिल्ली: हर घर नल से जल पहुंचाने के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में कई राज्यों में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कड़ा रुख अपनाया है. आला सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय को निर्देश दिया है कि जहां-जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved