img-fluid

इंदौर पुलिस ने 50 लाख रुपए के सोने के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

November 25, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) की भंवर कुआं थाना पुलिस (Bhanwar Kuan Police Station) ने आधा किलोग्राम सोने की ठगी (Gold Fraud) का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों से 50 लाख का सोना बरामद किया गया है।

थाना भंवरकुआ पुलिस ने आधा किलोग्राम सोने की ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को ऋषिकेश और जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने व्हाट्सएप पर संपर्क कर पांच रानी हार बनाने का ऑर्डर दिया था। 15 नवंबर को एक आरोपी नकली सोने जैसे दिखने वाले टुकड़े देकर असली सोने के रानी हार लेकर फरार हो गया।


फरियादी की शिकायत पर थाना भंवरकुआ में बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज ओर तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पहले आरोपी संतोष को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी संजय सोनी, उसके साथी गौरव सोनी और नीरज सोनी को ऋषिकेश और जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गिरोह द्वारा कुछ आभूषणों को गला कर नई चेन बनाने और शेष आभूषण जोधपुर में छिपाने की जानकारी भी उजागर की है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Share:

  • नारायणपुर में 28 नक्सलियों का सरेंडर, अबूझमाड़ में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता

    Tue Nov 25 , 2025
    नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित नारायणपुर जिले (Narayanpur District) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी सफलता मिली है. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी क्षेत्र के 28 नक्सलियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण (Surrender) किया. समर्पण करने वाले सभी कैडर अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में सक्रिय थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में लगातार सर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved