मुंबई। बॉलीवुड एक्टर प्रभास (Prabhaas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने इससे पहले ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) और ‘एनिमल’ (Animal) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
हैदराबाद में हाल ही में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई, जहां ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन किया गया। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म में एनिमल स्टार रणबीर कपूर भी नजर आ सकते हैं।
प्रभास और रणबीर
अगर ये कैमियो सच साबित होता है, तो यह सीन फिल्म का सबसे बड़ा हाई-पॉइंट बन सकता है। पहली बार ऐसा हो सकता है जब प्रभास और रणबीर कपूर एक ही फ्रेम में नजर आएं। हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक इस खबर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दोनों को साथ देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved