मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले बस कुछ हफ्ते में होने वाला है। इस वक्त घर में कुल आठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें से अब एक कंटेस्टेंट सीधे फिनाले में पहुंच चुका है। टिकट टू फिनाले टास्क में चार कंटेस्टेंट्स ने दावेदारी पेश की थी, जिसमें से एक प्रतियोगी ने बाजी मार ली है। चलिए जानते हैं कौन है वो किस्मत वाला, जिसने बनाई सीधे फाइनल में जगह।
कौन है वो कंटेस्टेंट?
आपको बताते चलें कि बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क दिया गया था, जिसमें 4 सदस्य शामिल हुए थे। इसमें अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चारों में से गौरव खन्ना ने सीधे फिनाले में जगह बना ली है। यानी कि शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।
इन प्रतियोगियों में कौन बनेगा अगला फाइनलिस्ट?
बिग बॉस 19 में इस वक्त केवल आठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें गौरव खन्ना अब फाइनल में पहुंच चुके हैं। अब फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच टक्कर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला फाइनलिस्ट कौन होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved