img-fluid

Bigg Boss 19 : टिकट टू फिनाले टास्क में जीता यह कंटेस्टेंट; जानिए फाइनलिस्ट ?

November 26, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले बस कुछ हफ्ते में होने वाला है। इस वक्त घर में कुल आठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें से अब एक कंटेस्टेंट सीधे फिनाले में पहुंच चुका है। टिकट टू फिनाले टास्क में चार कंटेस्टेंट्स ने दावेदारी पेश की थी, जिसमें से एक प्रतियोगी ने बाजी मार ली है। चलिए जानते हैं कौन है वो किस्मत वाला, जिसने बनाई सीधे फाइनल में जगह।

कौन है वो कंटेस्टेंट?
आपको बताते चलें कि बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क दिया गया था, जिसमें 4 सदस्य शामिल हुए थे। इसमें अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चारों में से गौरव खन्ना ने सीधे फिनाले में जगह बना ली है। यानी कि शो को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।



टास्क में हुए थे कुल तीन राउंड
चारो कंटेस्टेंट के लिए तीन राउंड हुए थे, सभी राउंड 20 मिनट के थे। इसमें पहले राउंड में फरहाना भट्ट बाहर हुईं। इसके बाद दूसरे राउंड में प्रणीत मोरे। फिर गौरव और अशनूर में टक्कर थी। इसके बाद तीसरे और आखिरी राउंड में अशनूर बाहर हो गईं और गौरव खन्ना ने टास्क जीत लिया। इसी के साथ बिग बॉस 19 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया।

इन प्रतियोगियों में कौन बनेगा अगला फाइनलिस्ट?
बिग बॉस 19 में इस वक्त केवल आठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें गौरव खन्ना अब फाइनल में पहुंच चुके हैं। अब फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच टक्कर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला फाइनलिस्ट कौन होता है।

Share:

  • एथियोपिया के ज्वालामुखी की राख भारत पहुंची, एयरपोर्ट पर उड़ानों पर बड़ा असर, अब चीन पर मंडराई आफत

    Wed Nov 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) से लगभग 4 हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थिति देश एथियोपिया (Ethiopia) के रेगिस्तान में हजारों साल से सोए ज्वालामुखी (volcano) में विस्फोट हुआ तो आफत भारत के लिए भी खड़ी हो गई। ज्वालामुखी की राख और धुआं (ash and smoke) तेज समुद्री हवाओं के सहारे भारत के आसमान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved