
सुबह से कड़ी सुरक्षा- सीएम मोहन यादव करेंगे संबोधन और यात्रा का शुभारंभ
इंदौर। सरदार पटेल (Sardar Patel) की 150वीं जयंती वर्ष (150th anniversary year) पर आयोजित सरदार यूनिटी मार्च (Sardar Unity March) के तहत आज छोटी ग्वालटोली (Chhoti Gwaltoli) में होने वाले माल्यार्पण एवं शुभारंभ कार्यक्रम के लिए क्षेत्र को पुलिस ने पूर्णत: छावनी में बदल दिया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे निर्धारित था, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 8 बजे से ही पुलिस बल ने भारी बैरिकेडिंग कर संपूर्ण क्षेत्र को सील कर दिया, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह नागपुर से पैदल चलकर इंदौर पहुंचे पदयात्रियों के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जैसे ही मुख्यमंत्री प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, उसके ठीक बाद वे प्रतिमा से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित छोटी ग्वालटोली मस्जिद के सामने बनाए गए भव्य मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत सरदार यूनिटी मार्च का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा का प्रारंभ छोटी ग्वालटोली स्थित सरदार पटेल प्रतिमा से होगा। यात्रा मार्ग पर विधानसभावार स्वागत मंच स्थापित किए गए हैं, ताकि प्रत्येक क्षेत्र में पदयात्रियों का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया जा सके। इसके अलावा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजों ने भी जगह-जगह बड़े मंच और स्वागत द्वार बनाए हैं, जहां पदयात्रियों के लिए जलपान, विश्राम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि बड़ी संख्या में जनसमूह के एकत्र होने और मुख्यमंत्री की उपस्थिति के कारण सुरक्षा व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है। वहीं नागरिकों ने अचानक हुए सीलिंग और विस्तृत बैरिकेडिंग के कारण यातायात बाधित होने से असुविधा की शिकायत की। यूनिटी मार्च के दौरान शहरभर में उत्साह का माहौल है और सरदार पटेल की एकता एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी पूरी तरह से की जा चुकी है।

यात्रा मार्ग को नेताओं ने पोस्टरों से पाटा
मुख्यमंत्री की मौजूदगी मेें आज निकलने वाले सरदार 150 यूनिटी मार्च को लेकर भाजपा नेताओं ने भी व्यापक तैयारियां की हैं। यूनिटी मार्च यात्रा मार्ग पर विधानसभावार लगाए गए मंचों के साथ ही पूरे क्षेत्र को नेताओं ने पोस्टरों से पाट दिया है।
सरदार पटेल प्रतिमा जाने के सभी रास्ते पुलिस ने किए सील, चप्पे-चप्पे पर नजर
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सरदार पटेल प्रतिमा स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्ते को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। पुलिस ने छोटी-छोटी गलियों में भी पुलिस जवान तैनात कर सुबह 8 बजे से ही उन्हें सील कर दिया। वहीं बिल्डिंगों से भी पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved