
हैदराबाद। भारत के एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) ने आज एक ऐतिहासिक मुकाम छू लिया है। हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित GMR Aerospace & Industrial Park-SEZ में सफरान (Safran) का विशाल रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) हब आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस लेटेस्ट सुविधा का उद्घाटन किया। यह महज एक MRO सेंटर नहीं, बल्कि भारत को ग्लोबल एयरोस्पेस पावर बनाने की दिशा में उठाया गया एक निर्णायक कदम है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का उभरता एविएशन सेक्टर एक नई उड़ान के लिए तैयार है और सफ़रान की यह फैसलिटी भारत को ग्लोबल MRO हब के रूप में स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि हम निवेशकों को सिर्फ निवेशक नहीं, बल्कि भारत के विकास यात्रा के सह-निर्माता मानते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की घरेलू विमानन सेवाओं में बेमिसाल विस्तार हुआ है और देश अब दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते एविएशन मार्केट्स में शामिल है। वर्तमान में भारत का घरेलू विमानन बाजार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है।
पीएम मोदी ने बताया कि भारत के लगभग 85% MRO कार्य अभी भी विदेशी देशों में होते थे, जिससे लागत बढ़ती थी और विमानों को लंबे समय तक ग्राउंडेड रहना पड़ता था। लेकिन अब सरकार ने MRO इकोसिस्टम मजबूत करने पर बड़ा फोकस किया है। GST सुधार, 2021 की MRO गाइडलाइंस और राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति 2016 जैसे फैसलों ने इस सेक्टर में नई ऊर्जा लाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved