
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर आफत का पहाड़ टूटा है. दरअसल उनके साले जीत पाबारी (Jeet Pabari) ने खुदकुशी कर ली है. पाबारी पर पिछले साल 26 नवंबर को बलात्कार का आरोप लगा था और ठीक एक साल बाद जीत ने अपनी जान ले ली. जीत पाबारी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें जब ये घटना हुई उस वक्त पुजारा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे.
आपको बता दें कि नवंबर 2024 में पुजारा के साले जीत पाबारी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज की गई थी. उनकी पूर्व मंगेतर ने बलात्कार का आरोप लगाया था. राजकोट की रहने वाली लड़की ने दावा किया था कि सगाई होने के बाद जीत ने उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद पाबारी ने बिना किसी कारण के सगाई तोड़ दी और दूसरी लड़की से शादी कर ली. ये भी आरोप था कि उस लड़की को पुजारा के नाम पर बार-बार धमकाया गया था. लड़की ने जीत पाबारी पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. बताया जा रहा है कि जीत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जीत पाबारी राजकोट में रहते थे और उन्होंने अपने घर में खुद को फंसे से लटका लिया. पड़ोसी शोर सुनकर उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि पुलिस ने आत्महत्या का केस ही दर्ज किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved