img-fluid

इंदौर : संविधान दिवस पर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा और दिग्विजयसिंह ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्र्यापण किया

November 27, 2025

इंदौर. राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद (MP) श्री विवेक तनखा (Vivek Tankha) जी ने दिनांक 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर इंदौर शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जी के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा कांग्रेस के उपस्थित साथियों को संविधान के प्रति शपथ दिलाकर समाज के ग़रीब, असहाय वर्ग और माता बहनों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने का संकल्प दिलाया।


श्री तनखा जी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा संविधान दिवस पर दिए गए नारे “जय बापू जय भीम” को देश में सोहाद्र और समरसता स्थापित करने का मूल मंत्र बताया। उन्होंने शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चिंटू चौकसे जी और विपिन वानखेड़े जी को इस अवसर पर सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दी ।

श्री तनखा जी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि “आज देश में जिस प्रकार लोकतांत्रिक मूल्यों को दरकिनार कर प्रजातांत्रिक व्यवस्था का मूलभूत ढाँचा ख़राब किया जा रहा है और जिस प्रकार संवैधानिक संथाओं का दुरुपयोग कर संविधान की मूल भावना को आहत किया जा रहा हैं उसे देखकर लगता है कि लोकतंत्र ख़तरे में है। एक वकील और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मैं हमेशा समाज के हर वर्ग के साथ रहकर उनकी लड़ाई लड़ता रहूँगा। “

Share:

  • MP: जिसे बेटे जैसा माना, उसी के साथ अफेयर के ताने... बैतूल में नगर परिषद के दो कर्मियों ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

    Thu Nov 27 , 2025
    बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नगर परिषद (City Council) के दो कर्मचारियों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना बाजार थाना क्षेत्र की है. मृतकों की पहचान 48 वर्षीय रजनी डुंडेले और 29 वर्षीय मिथुन के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved