img-fluid

UP : बाराबंकी में बड़ा हादसा टला, पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा डंपर, गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची

November 27, 2025

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) में बड़ा रेल हादसा (train accident) टल गया। रामनगर थाना क्षेत्र में एक डंपर (dumper ) पुल की रेलिंग तोड़कर सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इसी दौरान बगल वाली लाइन से गुजर रही अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बच गई। ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, रेलवे और अन्य विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। डंपर चालक वाहन में फंस गया था, जिसे संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाकर बाहर निकाला गया और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।


वहीं इस हादसे पर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि डंपर चालक अंदर फंसा था, जिसे पुलिस, रेलवे अधिकारियों और अन्य विभागों की मदद से निकाला गया और अस्पताल में भेजा गया। एक यात्री ट्रेन भी वहां फंसी हुई है। रेलवे अधिकारियों ने उसे आगे बढ़ाने के लिए वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था की है। ट्रेन सुरक्षित है। ट्रक पास वाली लाइन पर गिरा है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक की सुरक्षा जांच के बाद रेल यातायात बहाल किया जाएगा। हादसे की जांच जारी है।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कहा- तलाक से पहले जांच जरूरी, शादी टूटने के पीछे की वजह पता होनी चाहिए

    Thu Nov 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का कहना है कि तलाक (Divorce) देने से पहले यह पता लगाया जाना जरूरी है कि कपल (Couple) के अलग होने के पीछे क्या वजह है। शीर्ष न्यायालय ने हाल ही में कहा है कि अदालतों को यह नहीं मान लेना चाहिए कि शादी पूरी तरह से टूट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved