
मुंबई: 252 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले (MD Drugs Case) में एंटी-नारकोटिक्स सेल (Anti-Narcotics Cell) ने बुधवार को सोशल मीडिया इंफ्युलेंसर ओरी (Orry) से 7 घंटे से ज्यादा पूछताछ की. ओरी दोपहर करीब 1:30 बजे घाटकोपर एएनसी यूनिट पहुंचे और उनसे करीब साढ़े सात घंटे तक पूछताछ चली. इस पूछताछ के दौरान ओरी से इस मामले को लेकर तमाम तरह के सवाल पूछे गए.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि, ओरी कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के भांजे अली शाह पारकर (Ali Shah Parkar) के संपर्क में है. इसके अलावा, सिंडिकेट से जुड़े खरीदार और सप्लायर जेगी, सिग्नल, ट्राइमा, इंस्टाग्राम और फेसटाइम जैसे एन्क्रिप्टेड प्लैटफॉर्म पर बातचीत करते थे, ताकि उनकी लोकेशन और पहचान सुरक्षित रहे. यह पूछताछ ड्रग्स तस्कर सलीम सोहेल शेख के बयानों के आधार पर की जा रही है, जिसमें उसने दुबई (Dubai) में ड्रग्स की रेव पार्टियों (Rave Parties) के आयोजन का दावा किया था.
सूत्रों के मुताबिक, ओरी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अली शाह पारकर के बीच काफी नजदीकी रिश्ते हैं. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ओरी को मुंबई के घाटकोपर एंटी-नारकोटिक्स यूनिट में पेश होने के लिए समन भेजा था. आरोप लगाया गया है कि ओरी ड्रग्स लेते हैं और ड्रग्स पार्टियों में भी शामिल होते हैं. इन्हीं आरोपों की जांच के लिए त मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने ओरी को 20 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में हाज़िर होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. लेकिन ओरी के वकील ने पुलिस को चिट्ठी लिख कहा कि ओरी के उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह 25 नवंबर के बाद ही जांच एजेंसी के सामने पेश हो पाएंगे.
मुंबई पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया इंफ़्युलेंसर ओरी पूछताछ में अधिक चीजे नहीं बता रहा है, ओरी से संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिल रहे है, ओरी लगातार पूछताछ में यही कह रहा है की वो सलीम सोहेल शेख को नहीं जानता है और उसकी उसकी कोई पहचान नहीं है ना ही कभी बात हुई है ,पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है की ओरी का कहना है की वो हर रोज़ कई बॉलीवुड पार्टी में जाता है मगर उन पार्टियो में ड्रग्स का कोई लेना देना नहीं है ,ना ही वो ड्रग्स करता है ना ही उसका ड्रग्स से कोई लेना देना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved