img-fluid

इंदौर के सराफा चौपाटी पर निगम की कार्रवाई: पारंपरिक दुकानों के अलावा नहीं लगेंगी दूसरी दुकानें, रात में पहुंचा निगम का अमला

November 27, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में रात्रिकालीन सराफा चौपाटी (Sarafa Chowpatty) का मामला गरमाता जा रहा है। गुरुवार रात नगर निगम की टीम फिर कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान जिनकी दुकानें नहीं लगने दी जा रही थीं, वे विरोध करने लगे। चौपाटी में जाने का रास्ता रोककर जमीन पर बैठ गए। साथ ही नारेबाजी करने लगे। हंगामा देखते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। उन्होंने लोगों को समझाइश दी।

इससे पहले बुधवार को निगम की कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। गुरुवार को नगर निगम की टीम यहां फिर कार्रवाई करने पहुंची। मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर की ऐतिहासिक एवं परंपरागत पहचान सराफा चौपाटी में व्यवस्थित व्यापार और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम इंदौर द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। महापौर इन काउंसिल में संकल्प पारित करते हुए तय किया गया था कि सराफा चौपाटी में केवल परंपरागत रूप से चिह्नित दुकानों को ही व्यवसाय करने की अनुमति दी जाएगी।


महापौर के निर्देशन में महापौर परिषद सदस्यों की 00 उपस्थिति में एक किया गया था। यह समिति वेस्तृत भौतिक समिति ने निरीक्षण के बाद अपनी विस्तृत रिपोर्ट नगर निगम को प्रस्तुत की। रिपोर्ट में लोगों की सुरक्षा, स्वच्छता, स्थान की क्षमता एवं परंपरागत व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव शामिल किए गए।

Share:

  • Good news for millions of pensioners; Modi government may increase the amount by up to 8 times in the budget.

    Thu Nov 27 , 2025
    New Delhi: The Modi government may deliver significant good news to over 6.5 million pensioners in the country in the upcoming budget. The government is considering increasing the EPS-95 pension from ₹1,000 to ₹9,000. If this happens, the pensions of over 6.5 million retirees will increase by 800%. Trade union leaders have repeatedly reiterated their […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved