img-fluid

अफगानिस्तान से हुआ ताजिकिस्तान पर ड्रोन अटैक, मारे गए तीन चीनी मजदूर

November 28, 2025

डेस्क: ताजिकिस्तान (Tajikistan) में बुधवार को अफगान क्षेत्र से ड्रोन (Drone) लॉन्च किए गए. ताजिकिस्तान ने बताया कि बुधवार की देर रात को अफगान क्षेत्र से लॉन्च किए गए ड्रोन ने खतलोन क्षेत्र में एक कैंप को निशाना बनाया, जिसमें तीन चीनी श्रमिकों (Chinese Workers) की मौत हो गई. ताजिकिस्तान ने काबुल में अस्थायी तालिबान प्रशासन से आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करने की अपील की है.

हमले का टारगेट LLC Shohin SM कंपनी के कर्मचारियों का कैंप था, जो 1st बॉर्डर गार्ड पोस्ट इस्तीकलाल के पास, Yol बॉर्डर डिटैचमेंट में स्थित है. ताजिक विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि ग्रेनेड और हथियारों से लैस एक अनमैनड एरियल व्हीकल (ड्रोन) ने इस स्थल पर हमला किया. विभाग ने बयान में कहा, हथियारों और ग्रेनेड से लैस ड्रोन के साथ किए गए इस हमले में तीन चीनी नागरिकों की जान चली गई.


LLC Shohin SM एक निजी सोने की खदान (private gold-mining company) है, जो ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास, Shamsiddin Shohin जिले में संचालित हो रही है. यह कंपनी सोने की खान और उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए जानी जाती है.

तीनों मृतक उस कंपनी के कर्मचारी और चीनी नागरिक थे. विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले के लिए अफगानिस्तान के अंदर सक्रिय ‘आपराधिक समूह’ जिम्मेदार हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन पर पहले से ही इस्लामाबाद की ओर से दबाव है कि वो काबुल से ऑपरेट करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकवादियों को रोकें, जो पाकिस्तान के खिलाफ हमले करते हैं.

दुशांबे ने इस हमले की निंदा की और अफगान तालिबान प्रशासन से सार्वभौमिक उपाय करने की अपील की ताकि सीमा के साथ स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ताजिकिस्तान में कई चीनी कंपनियां काम करती हैं, खासकर खनन और प्राकृतिक संसाधन क्षेत्रों में यह कंपनी काम करती हैं. जो अक्सर पहाड़ी सीमा क्षेत्रों में स्थित होती हैं. यह पहाड़ी सीमा क्षेत्र दोनों देशों के बीच लगभग 1,350 किलोमीटर तक फैला हुआ है. पिछले साल भी अफगान सीमा के पास एक हमले में एक चीनी श्रमिक की मौत हो चुकी है.

Share:

  • निकी हेली के बेटे बोले-भारत से कोई विशेष भावनात्मक जुड़ाव नहीं

    Fri Nov 28 , 2025
    वाशिंगटन । भारतीय मूल की अमेरिकी रिपब्लिकन नेता और पूर्व राष्ट्रपति उम्मीदवार निकी हेली (nikki haley) के बेटे नलिन हेली (Nalin Haley) ने अपनी भारतीय जड़ों से दूरी बनाने की बात कही है। न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में 24 वर्षीय नलिन ने कहा कि उनकी निष्ठा पूरी तरह अमेरिका के प्रति है और उनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved