img-fluid

Ind vs SA: रांची मे इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सचिन-द्रविड़ की जोड़ी को छोड़ देंगे पीछे

November 28, 2025

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) यानी बीसीसीआई ने रविवार को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी 3 मैच की वनडे सीरीज (3 match ODI series) के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल (Shubhman Gill) चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बहार हैं, ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को टेंपरेरी कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय फैंस इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि उन्हें कई दिनों के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) की जोड़ी एक साथ घरेलू मैदान पर दिखाई देगी। आखिरी बार यह दोनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल ही खेले थे। अब जब 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ मैदान पर उतरेंगे तो इतिहास रचेंगे।


रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 391 मैच खेले हैं। बतौर भारतीय जोड़ी यह संयुक्त रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा खेले गए मैच हैं। रोहित और कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भी एक साथ इतने ही मैच खेले हैं।

ऐसे में जब रोहित शर्मा और विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलने मैदान पर उतरेंगे तो वह सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इतिहास रच देंगे। रोहित-कोहली की जोड़ी इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली जोड़ी बन जाएगी।

 

एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी (भारतीय जोड़ी)
391 – रोहित/कोहली
391 – सचिन/द्रविड़
369 – द्रविड़/गांगुली
367 – सचिन/कुंबले
341 – सचिन/गांगुली
309 – कोहली/जडेजा
292 – सचिन/अज़हर
285 – कोहली/धोनी

बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में तो अगले दो मुकाबले 3 और 6 दिसंबर को क्रमश: रायपुर और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

Share:

  • UAE ने आपराधिक वारदात बढऩे के कारण पाकिस्तानी लोगों को वीजा देने से किया इनकार

    Fri Nov 28 , 2025
    इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के लिए वीजा (visas) संकट लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच एक अहम खुलासा करते हुए पाकिस्तान के वरिष्ठ गृह मंत्रालय (Home Ministry) अधिकारी ने संसद की समिति को बताया कि यूएई (UAE) इस समय आम पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी नहीं कर रहा है। अधिकारी ने यह भी चेतावनी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved